आयुर्वेद दिवस पर मोदी बोले:WHO ने ट्रेडिशनल मेडिसन का ग्लोबल सेंटर बनाने के लिए भारत को चुना, यह गर्व की बात

मोदी ने इस मौके पर कहा, "आयुर्वेद, भारत की विरासत है जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई समाई हुई है। किस भारतीय को खुशी नहीं होगी कि हमारा पारंपरिक ज्ञान, अब दूसरे देशों को भी समृद्ध कर रहा है। यह गर्व की बात है कि WHO ने ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बनाने के लिए भारत को चुना है।"

0 999,083

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद दिवस के मौके पर आज गुजरात और राजस्थान में आयुर्वेद इंस्टीट्यूशन की शुरुआत की। उन्होंने गुजरात के जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (ITRA) और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (NIA) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। मोदी ने इस मौके पर कहा, “आयुर्वेद, भारत की विरासत है जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई समाई हुई है। किस भारतीय को खुशी नहीं होगी कि हमारा पारंपरिक ज्ञान, अब दूसरे देशों को भी समृद्ध कर रहा है। यह गर्व की बात है कि WHO ने ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बनाने के लिए भारत को चुना है।”

‘आरोग्य से जुड़ा ज्ञान के आधुनिक बनाने की जरूरत’
मोदी ने कहा कि ये हमेशा से स्थापित सत्य रहा है कि भारत के पास आरोग्य से जुड़ी कितनी बड़ी विरासत है, लेकिन ये भी उतना ही सही है कि ये ज्ञान ज्यादातर किताबों में, शास्त्रों में रहा है और थोड़ा-बहुत दादी-नानी के नुस्खों में। इस ज्ञान को आधुनिक जरूरतों के मुताबिक विकसित किया जाना जरूरी है।

‘आयुर्वेद पर नई रिसर्च की जा रही’
देश में अब हमारे पुरातन चिकित्सीय ज्ञान-विज्ञान को 21वीं सदी के आधुनिक विज्ञान से मिली जानकारी के साथ जोड़ा जा रहा है, नई रिसर्च की जा रही है। तीन साल पहले ही हमारे यहां अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान की स्थापना की गई थी।

‘मेडिकल एजुकेशन में इंटीग्रेशन की एप्रोच को बढ़ावा’
इसी साल संसद के मानसून सत्र में दो ऐतिहासिक आयोग भी बनाए गए हैं- नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन, नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत की मेडिकल एजुकेशन में इंटीग्रेशन की एप्रोच को बढ़ावा दिया गया है।

जामनगर और जयपुर के आयुर्वेद इंस्टीट्यूट्स के जरिए देश को उम्मीद है कि 21वीं सदी में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हम ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका निभाएंगे। 2016 से हर साल धन्वंतरि यंती पर आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.