मेगा राहत पैकेज का ब्लूप्रिंट पार्ट-2 / 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को 2 महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना मुफ्त, अगस्त तक 67 करोड़ गरीब एक देश-एक राशन कार्ड के दायरे में होंगे

50 लाख स्ट्रीट वेंडरों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की स्पेशल क्रेडिट सुविधा, स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार का फायदा मिलेगा अप्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों को सस्ते किराए पर मकान दिलवाने की योजना, ऐसे मकान बनाने पर रियायत किसान क्रेडिट कार्ड योजना में फिशरीज, एनिमल हस्बैंडरी किसान शामिल होंगे, 2 लाख करोड़ का कर्ज रियायती दरों पर मिलेगा

0 999,125

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ब्रेकअप के दूसरे चरण की जानकारी दे रही हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि आज अप्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए 9 अहम घोषणाएं की जाएंगी। छोटे किसानों को बड़ी राहत दी गई है। उन्हें दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याज में छूट की स्कीम 31 मई तक बढ़ा दी गई है। अपने घरों को लौट रहे अप्रवासी मजदूरों को वहीं पर काम दिया जाएगा। उन्हें अगले 2 महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें 5 किलो गेहूं-चावल और 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा। अगस्त तक देश में एक देश-एक राशन कार्ड योजना लागू होगी और इससे 67 करोड़ गरीबों को फायदा होगा।
पहले चरण में छोटे व्यवसायों, रियल एस्टेट, संगठित क्षेत्र के वर्कर और अन्य लोगों के लिए करीब 6 लाख करोड़ की घोषणाएं की गई थीं।

ब्रेकअप पार्ट-2

 1) किसान

  • लोन की किश्त में तीन महीने की छूट का फायदा 3 करोड़ किसानों ने उठाया। इन किसानों के 4.22 लाख करोड़ रुपए के लोन हैं। मार्च-अप्रैल में 63 लाख कृषि कर्ज दिए गए। ये 86 हजार 600 करोड़ के थे। इससे किसानों को फायदा हुआ। फसल की खरीद के लिए राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय मदद 6700 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने बढ़ाई। ग्रामीण इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 4200 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • किसानों के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को 31 मई तक जारी रहेगी यानी छोटे किसानों के लिए कर्ज पर ब्याज में छूट की स्कीम 31 मई तक बढ़ा दी गई है।
  • छोटे किसानों के लिए 30,000 करोड़ का अतिरिक्त फंड नाबार्ड के जरिए तुरंत रिलीज किया जाएगा। ताकि रबी की फसलों की बुवाई का काम तेजी से हो सके। इससे 3 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
  • 2.5 करोड़ किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का विस्तार किया जाएगा। इसमें फिशरीज और एनिमल हस्बैंडरी किसान को भी शामिल किया जाएगा। उन्हें रियायती दरों पर 2 लाख करोड़ के कर्ज दिए जाएंगे।

2) प्रवासी मजदूर

  • कोरोना के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था की। जो शहरी लोग बेघर हैं, उन्हें इसका फायदा मिला।
  • जो अप्रवासी मजदूर अपने राज्यों में लौटे हैं, उनके लिए भी योजनाएं हैं। इस पर अब तक 10 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। इसके तहत 1.87 हजार ग्राम पंचायतों में काम हुआ है। जो मजदूर अपने घरों में लौटे हैं, वे वहीं रजिस्टर कर काम ले सकते हैं। मनरेगा के तहत मजदूरी 182 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दी गई है।
  • मजदूरों को लाभ देने जा रहे हैं। न्यूनतम वेतन का लाभ 30% वर्कर उठा पाते हैं। समय पर उन्हें पैसा नहीं मिलता। गरीब से गरीब मजदूर को भी न्यूनतम वेतन मिले और क्षेत्रीय असामनता दूर हो इसके लिए कानून बनाया जाएगा।
  • 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए फ्री राशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान कर रहे हैं। प्रति व्यक्ति 5-5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना प्रति परिवार दिया जाएगा। राज्य सरकारों पर इसे लागू करने की जिम्मेदारी होगी।
  • प्रवासी किसी भी राशन कार्ड कार्ड से किसी भी राज्य की किसी भी दुकान से खाद्य सामग्री ले सकेंगे। वन नेशन वन राशन कार्ड अगस्त से लागू किया जाएगा।

3) गरीब

  • प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों को सस्ते किराए पर मकान दिलवाने की योजना। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसे शामिल किया जाएगा।
  • उद्योगपति अपनी जमीन पर ऐसे घर बनाते हैं तो उन्हेें रियायत दी जाएगी। राज्य सरकारों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

4) स्ट्रीट वेंडर

  • स्ट्रीट वेंडर को 5000 करोड़ रुपए की स्पेशल क्रेडिट सुविधा मिलेगी। एक महीने में सरकार योजना लागू करेगी। 50 लाख स्ट्रीट वेंडर को फायदा होगा।
  • इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10,000 रुपए का फायदा मिलेगा। डिजिटल पेमेंट अपनाने पर उन्हें इनाम दिया जाएगा।

5) छोटे व्यवसायी
मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर 2% इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का लाभ 12 महीने दिया जाएगा। 3 करोड़ लोगों को सबवेंशन स्कीम का फायदा होगा।
6) आम आदमी
मिडिल इनकम ग्रुप जिनकी सालाना आय 6 लाख से 18 लाख तक है। उनके लिए अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम मार्च 2021 तक बढ़ाई जा रही है। इससे 2.5 लाख लोगों को फायदा होगा।
7) रोजगार निर्माण
आदिवासी इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़े, इसके लिए 6000 करोड़ के कैम्पा फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

इकोनॉमिक पैकेज (Economic Package) के दूसरे दिन के ऐलान के दौरान केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी (Special Liquidity Plan) मुहैया कराने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के इस कदम करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिल सकेगा.

10 हजार रुपये वर्किंग कैपिटल
इस स्कीम को एक महीने के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बताया कि प्रति स्ट्रीट वेंडर्स केंद्र सरकार 10,000 रुपये का वर्किंग कैपिटल (Working Capital for Street Vendors) मुहैया करायेगी. सरकार ने बताया कि जो स्ट्रीट वेंडर्स के बीच डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देंगे, उन्हें अतिरिक्त लाभ भी दी जाएगी.

कोरोना की मार से उबरने में होगी आसानी
केंद्र सरकार ने बताया कि इस स्कीम के तहत कोविड-19 की मार झेलने वाले रेहड़ी वर्कर्स को लाभ मिल सकेगा. इस नई स्कीम के तहत केंद्र सराकर इन वर्कर्स को कर्ज देने की सुविधा मुहैया कराएगी. इसके साथ ही, जिन वर्कर्स की क्रेडिट रिपेमेंट हिस्ट्री (Incentivized Credit Repayment) बेहतर होगी, उन्हें सरकार की तरफ से रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के ऐलान के बाद बीते दिन दिन से वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने इकोनॉमिक राहत पैकेज की विस्तृत जानकारी दे रही हैं. पहले दिन उन्होंने छोटे एवं कुटीर उद्योगों के लिए ऐलान किया. दूसरे दिन उन्होंने गरीब, प्रवासी मजदूर और छोटे व सीमांत किसानों के लिए ऐलान किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.