9 बजे, 9 मिनट, नई उम्मीद / कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आज लोग लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती जलाएंगे, मोदी का ट्वीट- 9 बजे, 9 मिनट; आप तैयार हैं तो री-ट्वीट कीजिए

कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत में अब तक 3000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 79 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दुनियाभर में 11 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि, अब तक 63 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस से जुडी़ खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

0 1,000,586
  • प्रधानमंत्री का ट्वीट- 130 करोड़ देशवासियों की एकता की शक्ति कोरोना से लड़ाई में हमारी विजय का विश्वास है
  • केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा- आज रात 9 बजे सिर्फ लाइट बंद रखें, पंखा, फ्रिज, एसी जैसे बाकी उपकरण चालू रखें
  • सेना की सलाह- लोग दीया जलाते वक्त अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर इस्तेमाल न करें, इससे आग लगने का खतरा

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर लोगों को याद दिलाया कि कोरोना से लड़ाई में दीया और मोमबत्ती जलाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप तैयार हैं तो री-ट्वीट कीजिए। मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें।

 

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक कुल 3374 मामले सामने आए हैं, कल से 472 नए मामले सामने आए हैं. कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है; कल से 11 मौतें भी हुई हैं. 267 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोविड-19 ने तबाही मचा रखी है. इस वायरस से अब तक 63 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 11 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1480 लोगों ने जान गंवाई है.

ये करें: दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। कुछ पल अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करें।

ये न करें: घर से बाहर न जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा न तोड़ें। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।

भारतीय सेना कहा- दीया जलाते वक्त अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर इस्तेमाल न करें। इससे आग लगने का खतरा है।

बिजली उपकरणों को कोई खतरा नहीं: ऊर्जा मंत्रालय

केंद्रीय ऊर्जा सचिव संजीव नंदन सहाय ने उन आशंकाओं को बेबुनियााद बताया, जिनमें कहा गया है कि लाइटें बंद होने के बाद वोल्टेज बढ़ने से बिजली के उपकरण खराब हो जाएंगे। लोग रात 9 बजे सिर्फ लाइट बंद रखें, पंखा, फ्रिज, एसी जैसे बाकी उपकरण चलने दें। उपकरणों को कोई खतरा नहीं है। सभी बिजली उत्पादक और वितरण कंपनियों की पूरी तैयारी है। ग्रिड में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इससे पहले, अचानक बिजला की खपत कम होने और बढ़ने हवाला देते हुए महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ग्रिड फेल होने की आशंका जताई थी। इसे भी ऊर्जा मंत्रालय की ओर से खारिज कर दिया गया है।

मोदी ने की थी अपील
कोरोना संकट पर मोदी ने शुक्रवार को तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। ताकि अपने घरों में मौजूद कोई भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद को अकेला महसूस न करे। प्रकाश के इस आयोजन के दौरान सोशल डेस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का भी ध्यान रखें। कोरोना संकट को हराने के लिए प्रकाश के तेज को चारों ओर फैलाना है। दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है, जो हम ताकत से हासिल न कर पाएं।’’

इस बीच, कोरोना वायरस (CoronaVirus) के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लागू 21-दिन के लॉकडाउन/बंद (Lockdown) के शनिवार को अपनी आधी अवधि पूरी करने के साथ ही कुछ राज्यों, रेलवे और एयरलाइन संचालकों ने 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को कम करने के उपायों पर विचार करना शुरू कर दिया है.

बहुचर्चित रामानंद सागर कृत रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने रात 9 बजे दीप प्रज्वलित करने की अपील की

पर्वतारोही मेघा परमार ने रात 9 बजे दीप प्रज्वलित करने की अपील की है जिसे बीजेपी मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.