राजनीति / कांग्रेस 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी, प्रशांत किशोर भी मदद को तैयार

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने कहा कि प्रशांत किशोर की सलाह लेने के संबंध में कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी अंतिम फैसला लेंगी.

नई दिल्‍ली. पंजाब (Punjab) में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) अभी से तैयारियों में जुट गई है. पंजाब में कांग्रेस चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से भी सलाह लेने के संबंध में विचार कर रही है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की सलाह लेने के संबंध में कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी अंतिम फैसला लेंगी. वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी सीएम अमरिंदर ने बयान दिया है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि उनके 55 विधायक चुनाव में प्रशांत किशोर की सलाह लेने के समर्थन में हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने 2022 के पंजाब चुनाव में नेतृत्‍व को लेकर भी बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि 2022 में पंजाब में कांग्रेस का नेतृत्‍व करने को लेकर सोनिया गांधी अंतिम फैसला लेंगी. लेकिन मेरे दोस्‍त कह रहे हैं कि मैं ही यह जिम्‍मेदारी निभाऊंगा.

वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दिए गए बयान पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘आप लोग केजरीवाल को जानते हैं. वह हमेशा ऐसे बयान देते रहते हैं. सिद्धू कांग्रेस का हिस्‍सा हैं. अगर उन्‍हें कोई परेशानी है तो वह मुझसे इस बारे में बातचीत करें.’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू आप में शामिल होना चाहते हैं तो वह आएं उनका स्‍वागत है.

पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति को धार देने के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशार की सहायता लेना चाहती है. यह उपचुनाव मध्यप्रदेश में वर्तमान में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार का भविष्य तय करेगा. लेकिन खबर है कि प्रशांत किशोर ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.