पाकिस्तान / मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा समझ से परे, इस्तीफा नहीं दूंगा: इमरान
विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध जताते हुए अगले महीने आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया इमरान ने कहा- विपक्ष और मौलानाओं का धरना एक साजिश है, जिसे विदेशी नेताओं का समर्थन मिल रहा
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को विपक्ष जमीयत उलेमा इस्लाम फज्ल और मौलानाओं के विरोध पर जवाब दिया। इमरान ने कहा कि मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा समझ से परे है। वे किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं देंगे। विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए अगले महीने में आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया है।
इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मेरे इस्तीफा देने का सवाल नहीं है और मैं इस्तीफा दूंगा भी नहीं। विपक्ष और मौलानाओं का धरना एक साजिश है, जिसे विदेशी नेताओं का समर्थन मिल रहा है।’’
‘इमरान सरकार फर्जी चुनाव से बनी’
इमरान ने कहा, ‘‘मुझे मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा बिल्कुल समझ नहीं आता। विपक्ष के नेता फजलुर रहमान का विरोध एक साजिश है, जिसे दूसरी ताकतों का समर्थन मिल रहा है।’’ रहमान ने आरोप लगाया था कि फर्जी चुनाव के कारण ही इमरान सरकार बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक, इमरान सरकार ने विपक्ष से साफ शब्दों में कहा है कि मार्च के दौरान कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा।