उत्तर कोरिया / तानाशाह किम जोंग को लेकर देर रात 2 बातें: एक में मौत की अफवाह; दूसरी में उसे रिजॉर्ट पर मौजूद बताया गया, स्पेशल ट्रेन की सैटेलाइट तस्वीरें भी आईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग उन हार्ट की परेशानी से जूझ रहा था, उसकी सर्जरी भी हुई रिपोर्ट में दावा- किम के हार्ट में स्टेंट डालने का ऑपरेशन गलत हुआ, क्योंकि सर्जन के हाथ कांप रहे थे अमेरिका ने एक सैटेलाइट इमेज के हवाले से बताया कि किम के रिजार्ट में खड़ी है उनकी स्पेशन ट्रेन
बीजिंग/प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (36 साल) की सेहत को लेकर दो अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। शनिवार देर रात हॉन्गकॉन्ग के एक चैनल ने अपनी रिपोर्ट में किम की मौत की बात कही। वहीं, दक्षिण कोरिया की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हार्ट सर्जरी के बाद किम स्वस्थ है और रिजॉर्ट में धूम रहा है। उधर, चीन ने भी किम के स्वास्थ्य को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में कई तरह की अटकलों के बीच डॉक्टरों की एक टीम उत्तर कोरिया भेजी है।
चीन की मेडिकल टीम के एक सदस्य ने जापान की मैगजीन को बताया कि किम जोंग कुछ महीनों से हार्ट की परेशानी से जूझ रहा था और पिछले दिनों चक्कर खाकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी एक सर्जरी भी हो चुकी है। अब हार्ट में स्टेंट डालने की जरूरत पड़ सकती है। वहीं, दक्षिण कोरिया और चीन के अधिकारियों ने तानाशाह के रिकवर होने की रिपोर्ट का नकारा है। उन्होंने कहा था कि सर्जरी के बाद किम की जान को खतरा है। हालांकि, कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किम के बीमार होने की खबरों को गलत बताया था।
🚨BREAKING: Kim Jong Un is rumored to be dead, according to a Hong Kong broadcast network, while a Japanese magazine is reporting that North Korea’s rocket man is in a “vegetative state” after he underwent heart surgery earlier this month.@thespybrief https://t.co/0OfhJZxpMq
— Dr. Dena Grayson (@DrDenaGrayson) April 25, 2020
चीन में किम की मौत का मैसेज वायरल
बीजिंग से संचालित हॉन्गकॉन्ग के एचकेएसटीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की मौत हो चुकी है। वहीं, इंटरनेशन बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो पर किम की मौत की खबर का पोस्ट वायरल हो रहा है। एक अन्य रिपोर्ट में बीजिंग के सूत्रों ने कहा कि किम के हार्ट में स्टेंट डालने का ऑपरेशन गलत हो गया, क्योंकि एक सर्जन के हाथ कांप रहे थे।
किम के रिजॉर्ट बीच पर होने का भी दावा
दक्षिण कोरिया की एक मीडिया रिपोर्ट में अलग बात कही गई। ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 ने भी इसे पब्लिश किया। इसके मुताबिक, किम अपने लग्जरी बीच रिजॉर्ट पर है। वह अपनी निजी ट्रेन और बेहद चुनिंदा स्टाफ के साथ रिजॉर्ट पहुंचा। वॉशिंगटन स्थित नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट ने भी सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए बताया है कि किम उत्तरकोरिया के लग्जरी बीच रिजॉर्ट पर है। मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट ’38 नॉर्थ’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 21 और 23 अप्रैल को वोन्सान के ‘लीडरशिप स्टेशन’ पर किम जोंग की ट्रेन देखी गई है। इस ट्रेन का इस्तेमाल किम और उनके परिवार के सदस्य ही करते हैं। बताया कि ट्रेन से इस बात का तो नहीं पता चलता कि किम की तबियत कैसी है, लेकिन इस बात की पुष्टि होती है कि वे अपने लग्जरी बीच रिजॉर्ट पर मौजूद हैं।