अमेरिका में अपने राष्‍ट्रपति को सीधेतौर पर नहीं चुनती है जनता! जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया काफी जटिल है। यहां पर जनता के अधिकार इसको लेकर सीमित हैं और वो सीधेतौर पर इसके लिए वोटिंग भी नहीं करती है।

0 990,095

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में धीरे-धीरे राष्‍ट्रपति चुनाव का समय भी निकट आता जा रहा है। इस चुनाव के लिए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप समेत जो बिडेन और कमला हैरिस पूरा जोर लगा रहे हैं। यहां पर चुनाव का एक बड़ा फैक्‍टर वहां पर रहने वाले भारतीय भी हैं। इनको अपनी तरफ करने में भी सभी जोर लगा रहे हैं। इसके अलावा चीन, कोरोना से लड़ाई समेत कई दूसरे स्‍थानीय मुद्दे भी हैं, जिनपर इस चुनाव का परिणाम टिका होगा। इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर भी लगी हुई है। लेकिन क्‍या अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे। पहले आपको बता दें कि 3 नवंबर को अमेरिका में जनता अपने नए राष्‍ट्रपति के चयन के लिए वोट डालेगी।

अमेरिका में राष्‍ट्रपति बनने की सबसे पहली शर्त है कि इस चुनाव में खड़ा होने वाला व्‍यक्ति जन्‍म से ही अमेरिकी नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा उसकी उम्र कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए। अमेरिका में वही चुनाव लड़ सकता है जो इन दो शर्तों के अलावा एक तीसरी शर्त जिसमें 14 वर्षों तक अमेरिका में रहना जरूरी है, पूरी करता हो। अब आपको वहां के पार्टी सिस्‍टम के बारे में बता देते हैं। दरअसल वहां पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच इस पद को लेकर मुकाबला होता है। दो पार्टी सिस्‍टम होने की वजह से वहां पर कोई भी तीसरी पार्टी नहीं है। यही पार्टियां अपना प्रत्‍याशी तय करती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.