डीसीजीआई ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दी
दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddys Laboratories) को कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V vaccine) के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक यानी डीसीजीआई (Drugs Control General of India DCGI) से मंजूरी मिल गई है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) को कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V vaccine) के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक यानी डीसीजीआई (Drugs Control General of India, DCGI) से मंजूरी मिल गई है। हैदराबाद स्थित कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को बताया कि इस टीके (Sputnik V vaccine) का तीसरे चरण का ट्रायल 1,500 लोगों पर किया जाएगा।
डेटा एवं सुरक्षा निगरानी बोर्ड ने इस हफ्ते की शुरुआत में टीके (Sputnik V vaccine) के दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़ों की समीक्षा की थी। डेटा एवं सुरक्षा निगरानी बोर्ड (Data and Safety Monitoring Board, DSMB) ने समीक्षा के बाद तीसरे चरण के लिए स्वयंसेवकों को भर्ती करने की सिफारिश की थी। अपनी रिपोर्ट में डीएसएमबी ने कहा था कि टीके (Sputnik V vaccine) में किसी प्रकार की सुरक्षा चिंता का पता नहीं चला है।
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद (GV Prasad) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि तीसरे चरण का ट्रायल हम इसी महीने शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) भारतीय आवाम के लिए सुरक्षित एवं प्रभावी कोविड वैक्सीन लाने की कोशिशें जारी रखेगी। स्पूतनिक-वी (Sputnik V vaccine) रूस निर्मित टीका है।
भारत में स्पूतनिक-वी (Sputnik V vaccine) का ट्रायल डॉ. रेड्डीज लैब कर रही है। रूस में हुए ट्रायल में इस टीके को 91.4 फीसद कारगर पाया गया है। संयुक्त अरब अमीरात, वेनेजुएला, मिस्र और बेलारूस में भी इसका परीक्षण चल रहा है। रूस ने बीते दिनों कहा था कि वह अपनी कोविड वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik V vaccine) के अनुमोदन के लिए अगले महीने यूरोपीय संघ में एक औपचारिक आवेदन प्रस्तुत करेगा। स्पुतनिक- वी का उत्पादन सात देशों में किया जाएगा। नौ देशों के नियामकों की ओर से वैक्सीन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।