Coronavirus: वुहान से भारतीयों को लाने कल रवाना होगा वायु सेना का विमान

यह विमान इधर से वुहान के लोगों के लिए चिकित्सा सामग्री की बड़ी खेप लेकर जाएगा और 27 फरवरी को वापसी में वहां से भारतीयों को लेकर आएगा।...

0 1,000,126

नई दिल्ली, प्रेट्र। महामारी का रूप चुके कोरोना वायरस की चपेट में आए चीन के वुहान शहर से भारतीयों को लाने वायु सेना का ट्रांसपोर्ट विमान बुधवार को रवाना होगा। यह विमान इधर से वुहान के लोगों के लिए चिकित्सा सामग्री की बड़ी खेप लेकर जाएगा और 27 फरवरी को वापसी में वहां से भारतीयों को लेकर आएगा। चीन में विमान को जाने की अनुमति दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय वायु सेना का विमान 26 फरवरी को वुहान के लिए उड़ान भरेगा

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय से बताया गया है कि भारतीय वायु सेना का विमान 26 फरवरी को वुहान के लिए उड़ान भरेगा और लोगों को लेकर 27 फरवरी को लौटेगा।

चीन ने इससे पहले वायु सेना के विमान को उड़ान भरने की नहीं दी थी इजाजत

इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि चीन ने वायु सेना के सी-17 मालवाहक विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी। पहले इसे 20 फरवरी को ही वुहान जाना था। चीन ने जापान, यूक्रेन और फ्रांस को 16 से 20 फरवरी के बीच अपने विमान वुहान भेजने की इजाजत दे दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक चीन ने अब भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान भेजने की अनुमति दे दी है।

कोरोना की चपेट में ईरान, मरने वालों की संख्या पहुंची 50

कोरोना वायरस की चपेट में ईरान भी तेजी से आ रहा है। यहां इससे मरने वालों की संख्या 50 पहुंच गई है। सर्वाधिक यहां का कोम शहर प्रभावित है। यह जानकारी सोमवार को वहां की अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएलएनए ने दी। हालांकि अधिकारियों ने सोमवार सुबह मृतकों का आंकड़ा 12 होने की बात कही थी, जो शाम होते-होते 50 पहुंच गया। कोम के अधिकारी अहमद अमिरियाबादी फरहानी ने शहर में 250 से अधिक लोगों को आबादी क्षेत्र से दूर रखा गया है। कोम शहर ईरान सहित अन्य देशों के शिया लोगों के लिए धार्मिक अध्ययन की एक चर्चित जगह है। उन्होंने दावा किया कि 13 फरवरी तक कोरोना से 50 मौत हो चुकी थीं। हालांकि, पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि 19 फरवरी को हुई थी।

ईरान के हालात को लेकर चिंतित : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोमवार को वायरस के तेजी से पांव पसारने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हम ईरान एवं इटली में बने हालात को लेकर चिंतित हैं। ईरान में अधिकांश स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

मेयर भी संक्रमित

ईरान ने राजधानी तेहरान सहित पांच शहरों में कोरोना के मामलों की पुष्टि की है। संक्रमित लोगों में तेहरान के मेयर भी शामिल हैं, जिन्हें एहतियातन एकांत में रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.