असम में टीवी सीरियल बेगम जान के प्रसारण पर लगी रोक, लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

रिपोर्ट के आधार पर सीरियल के प्रसारण पर दो माह का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने चैनल को भी अपना पक्ष रखने की छूट दी है।...

गुवाहाटी, प्रेट्र। हिंदूवादी संगठनों द्वारा लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद असम में टीवी सीरियल ‘बेगम जान’ के प्रसारण पर दो माह के लिए रोक लगा दी गई है। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह आदेश केबल टेलीविजन नेटवर्क (रेगुलेशन) एक्ट, 1995 के तहत दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस सीरियल को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मामले की जांच के लिए 10 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस सीरियल को दिखाए जाने से शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता था। इसी रिपोर्ट के आधार पर सीरियल के प्रसारण पर दो माह का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने चैनल को भी अपना पक्ष रखने की छूट दी है। कहा कि उसके द्वारा रखे गए पक्ष पर कमेटी गंभीरता से विचार करेगी।

प्रीति कोंगोकोना ने कहा सांप्रदायिकता जैसा कुछ नहीं

इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वालीं प्रीति कोंगोकोना ने कहा कि इसमें सांप्रदायिकता जैसा कुछ भी नहीं है। वास्तव में इसमें मानवता को विश्वास से ऊपर दिखाया गया है। अभिनेत्री ने कहा कि लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप निराधार हैं।

ट्रोलर्स द्वारा जान से मारने की मिल रही धमकी

इससे पहले, बेगम जान में लीड रोल निभाने वालीं प्रीति कोंगोकोना ने कहा था कि उन्हें ट्रोलर्स द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाले आरोपों को खारिज करते हुए प्रीति ने कहा कि सीरियल में केवल एक मुसीबत में फंसी महिला की एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा मदद किए जाने की कहानी को दर्शाया गया है।

गौरतलब है कि हिंदू जागरण मंच और हिंदू जनजागृति समिति द्वारा इस सीरियल को दिखाए जाने का लगातार विरोध किया जा रहा था। इसके जरिये लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। सोशल मीडिया पर भी इन संगठनों ने सीरियल के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.