सेना भर्ती परीक्षा मामले में मेजर गिरफ्तार, परीक्षा के पर्चे लीक करने का आरोप, जानें अब तक कितने पकड़े गए

सेना भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में रविवार को सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सैन्य अधिकारी इस मामले में यह नौंवी गिरफ्तारी है।

0 999,121

पुणे। सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में पुणे की नगर पुलिस ने सेना के मेजर रैंक के एक अधिकारी तिरु मुरुगन थंगवेलु को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मुरुगन को वेल्लिंगटन शहर से गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को उसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसआर नवंदर के सामने पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे 15 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

पुणे पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को बताया कि मेजर ने अन्य आरोपितों को परीक्षा के पर्चे भेजे थे। लोक अभियोजक प्रेम कुमार अग्रवाल ने अदालत को बताया कि मुरुगन ने वाट्सएप के जरिये अन्य आरोपितों को पर्चे भेजे थे और पुलिस यह जानना चाहती है कि उसे पर्चे कहां से मिले। अग्रवाल ने कहा कि आरोपित ने मोबाइल फोन की चैट मिटा दी है, जिसे फिर से निकालना है और वित्तीय लेन-देन तथा अन्य जानकारी के लिए जांच करना जरूरी है।

बचाव पक्ष के वकील एडी लोनंदकर ने इसका विरोध करते हुए अदालत में कहा कि आरोपित का फोन पहले से ही जब्त है, इसलिए पुलिस हिरासत की जरूरत नहीं है। हालांकि, न्यायाधीश नवंदर ने मुरुगन को 15 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि पर्चे लीक करने की साजिश में आरोपित की भूमिका अहम है। पर्चा लीक होने का मामला 28 फरवरी को सामने आया था।

पुलिस ने इस मामले में पिछले महीने दो एफआइआर दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पुणे पुलिस भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के सैन्य खुफिया विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो सेवारत सैन्यकर्मी और कुछ ऐसे लोग शामिल हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चला रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.