गुजरात के वडोदरा जिले में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर में 12 की मौत

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा जिले (Vadodara district) के महुवद गांव (Mahuvad village) के पास शनिवार रात को एक ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। ...

0 1,000,103

वडोदरा, पीटीआइ। गुजरात के वडोदरा जिले के महुवद गांव के पास शनिवार रात को एक ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्‍य घायल हो गए। वडोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई (Sudhir Desai) ने बताया कि घायलों को शहर के एसएसजी अस्‍पताल (SSG Hospital) में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी व‍िस्‍तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भी शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्‍य लोग घायल हो गए। यह हादसा कठुआ जिले के मल्हार इलाके में हुआ। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी तेजी से आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.