पश्चिम बंगाल: दिनाजपुर में TMC कार्यकर्ता की हत्या, फायरिंग देख पंचायत सभापति की हार्ट अटैक से मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हुई हत्या को देखकर पंचायत सभापति को दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को भी जलपाईगुड़ी में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी.

0 999,158

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिणी दिनाजपुर (South Dinajpur) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. टीएमसी कार्यकर्ता (TMC Worker) पर गोली चलते देख तृणमूल पंचायत समिति के सभापति को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई आपसी झड़प में गोलीबारी की ये घटना हुई. कार्यकर्ताओं में झड़प किस बात को लेकर हुई थी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता संजीत सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस समय टीएमसी पंचायत समिति सभापति कालीपद सरकार भी वहीं मौजूद थे. इस घटना को देखकर सरकार को दिल का दौरा पड़ गया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई. फिलहाल घटना के आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

जलपाईगुड़ी में भी टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या
इससे पहले सोमवार को भी राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल के कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आई थी. रंजीत अधिकारी नाम के कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया जबकि भाजपा का दावा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर की लड़ाई ही इसके पीछे की वजह है.
राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि अधिकारी रविवार रात में पार्टी के एक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तभी मैनागुड़ी ब्लॉक के सप्तीबारी में उन पर हमला हुआ. अधिकारी को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता शिवशंकर मजूमदार ने भाजपा पर अधिकारी की हत्या का आरोप लगया. आरोप से इनकार करते हुए भाजपा के जलपाईगुड़ी जिले के उपाध्यक्ष दीपेन प्रमाणिक ने दावा किया कि हत्या तृणमूल कांग्रेस के भीतर की लड़ाई का परिणाम है.

जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद अधिकारी के शव को परिवार को सौंप दिया गया. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद अधिकारी का अंतिम संस्कार हुआ.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.