West Bengal Election 2021: बंगाल में आज रथ यात्रा शुरू करेंगे जेपी नड्डा, यहां जानें क्या है बीजेपी का चुनावी प्लान

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी, आक्रामक तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को रथ यात्रा शुरू करेंगे.

0 999,055
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly election 2021) से पहले जन समर्थन अपने पक्ष में करने के उद्देश्य से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  शनिवार को राज्य में पार्टी की ‘रथयात्रा’ की शुरुआत करेंगे. प्रशासन ने शनिवार को इसकी अनुमति दे दी. नड्डा की नदिया जिले में 15वीं सदी के संत चैतन्य महाप्रभु के जन्मस्थान नवद्वीप से ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करने की योजना है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी इस महीने शुरू होने वाली पांच प्रस्तावित यात्राओं में से दो के उद्घाटन करने की संभावना है.

नड्डा पहले मालदा में रोड शो और जिले में दो अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जाएंगे. दोपहर में वह नबद्वीप रथ यात्रा शुरु करेंगे, जिसे परिवर्तन यात्रा नाम दिया गया है. महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंच सकते हैं. पार्टी का इरादा 6 फरवरी से 11 फरवरी के बीच बीरभूम के कूचबिहार, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और तारापीठ में ऐसी यात्राएं शुरू करना है. राज्य सरकार ने भाजपा से कहा है कि वह यात्रा शुरू करने से पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लें.

लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने बनाई थी योजना
द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले बीजेपी ने बंगाल में इसी तरह की रथ यात्रा की योजना बनाई थी. राज्य सरकार ने तब अनुमति देने से इनकार कर दिया था. सरकार ने कहा था कि ऐसी रैली से लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कतें आ सकती हैं. जिसके बाद भाजपा ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की और सिंगल जज की बेंच ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया. लेकिन बाद में हाईकोर्ट की डिविजन बेंचने सिंगल जज बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी.

बता दें भाजपा की पहली रथयात्रा 6 फरवरी को नबद्वीप से शुरू होगी और बैरकपुर में समाप्त होगी. अगले दो दिन बाद 8 फरवरी को उत्तर बंगाल के कूच बिहार और दक्षिण बंगाल के ककद्वीप से रथ यात्रा शुरू की जाएगी. आखिरी दो रथ यात्राओं को 9 फरवरी को दक्षिण बंगाल के झारग्राम और तारापीठ से शुरू किया जाएगा.

दूसरी ओर हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हर रथयात्रा के साथ, विधानसभा चुनाव से पहले अभियान को आगे बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी. यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा.’

बता दें चुनाव आयोग अधिकारियों के मुताबिक इस साल मार्च-अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं और फरवरी में किसी भी समय मतदान की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.