Weather Updates India: राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बारिश के आसार, दिल्ली में अगले 6 दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना
Weather Updates India: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश के आसार जाहिर किए हैं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वहीं राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा और पूरे राज्य में हल्की से लेकर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाये रहे और कई जगह हल्की से मध्यम और कही जगह भारी बारिश हुई. इस दौरान जैसलमेर, जोधपुर व जालौर जिले में अनेक जगह भारी बारिश हुई और सबसे अधिक बारिश जालौर के सांचोर में 79 मिमी दर्ज की गयी.
Weather Updates: इन इलाकों में हो सकती है बारिश
इसके अलावा जैसलमेर में सात सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ़ में सात सेंटीमीटर, बाड़मेर के शिव में पांच सेंटीमीटर, जालौर के भीनमाल में चार सेंटीमीटर, सिरोही के माउंट आबू में चार सेंटीमीटर, बारां के चिपाबारोड़ में तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की. अनेक अन्य जगहों पर एक सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश हुई. मंगलवार को दिन में भी राजधानी जयपुर सहित बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर, गंगानगर व पिलानी सहित अनेक जगहों पर बूंदाबांदी या बाशि हुई.
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में राज्य के अलवर, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
यहां गरज चमक के साथ बारिश
बता दें देश में इस साल अगस्त में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यह पिछले 120 साल में दर्ज की गई चौथी सर्वाधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि देश में एक जून से 31 अगस्त के बीच सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. देश में आधिकारिक रूप से वर्षा ऋतु को एक जून से 30 सितंबर तक माना जाता है. विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा, ‘अगस्त में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई.’
आइएमडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, यमुना के पुडुचेरी, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ व्यापक और भारी बारिश की के आसार जताए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)