नई दिल्ली. भारत के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून (Monsoon) ने रफ्तार पकड़ ली है. चेन्नई, चित्तूर, तुमुकुरु, शिमोगा, करवार को पार कर मॉनसून आगे बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटे के अंदर मॉनसून महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दस्तक दे सकता है. ऐसे में इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. फिलहाल मॉनसून कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सक्रिय है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहे निम्न दबाव के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बादलों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. यहां आगले कुछ घंटों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. उम्मीद है कि अगले 12 घंटों में मॉनसून महाराष्ट्र के दक्षिणी कोंकण-गोवा क्षेत्र और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगा. मॉनसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली-NCR में कब होगी मॉनसून की बारिश?
दिल्ली में सोमवार को तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. IMD ने कहा कि गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और तेज सतही हवाएं (30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की उम्मीद है. क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है. बंगाल की खाड़ी में एक संभावित कम दबाव क्षेत्र के कारण नम हवाओं के कारण 12 और 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.
बंगाल- बिहार और झारखंड में 14 जून से दिखेगा मॉनसून का असर
स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में 11 जून से मौसम बदलेगा और 13 जून तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 14 जून तक मॉनसून का असर देखा जा सकता है. अनुमान के मुताबिक इन राज्यों में भी इसी हफ्ते मॉनसून का आगमन हो सकता है.
यूपी को भी गर्मी से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में गर्मी से अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तान के पास विकसित पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में आसमान पर बादलों की आवाजाही शुरू हुई है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रही दक्षिण पूर्वी हवाएं नमी लेकर सूबे में एंट्री कर रही है जिसके चलते गुरुवार से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है.
उधर, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है.