नई दिल्ली. केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि बिल के मसले पर कमेटी बनाए जाने का सरकार स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं. इस कमेटी के सामने सरकार और किसान दोनों अपना पक्ष रखेंगे. यह अच्छी बात है. गुरुवार को जो भी निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस संबंध में लिया जाएगा, हम उसी के हिसाब से काम करेंगे.
We welcome SC's decision on setting up a committee, even we want to resolve farmers' issue quickly. Farmers & govt will express their views in the committee, which is good. Whatever final decision SC takes tomorrow on the issue, we will act accordingly: MoS Commerce Som Parkash https://t.co/9JKfji1DDh pic.twitter.com/tj71Gp1lLv
— ANI (@ANI) December 16, 2020
गौरतलब है कि आज किसानों के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस मामले पर एक कमेटी बनाना चाहता है. इस कमेटी में देश भर के किसान यूनियन के प्रतिनिधित होंगे. इससे दोनों पक्ष अपनी बात रख सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्दी ही यर राष्ट्रीय मुद्दा बन जाएगा.