विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से 10 मजदूरों की मौत

विशाखापट्नम (Visakhapatnam) में हिंदुस्तान शिपयार्ड (Hindustan Shipyard Limited ) में दुर्घटना में 10 की मौत हो गई.

0 1,000,164

विशाखापट्नम. आंध्र प्रदेश स्थित के विशाखापट्नम (Visakhapatnam) में हिंदुस्तान शिपयार्ड (Hindustan Shipyard Limited ) में एक बड़ा हादसा हुआ है. क्रेन गिरने से 10 मजदूरों की मौत हो गई. बताया गया कि लोडिंग वर्क का इंस्पेक्शन करते समय क्रेन गिरने से 10 श्रमिकों की मौत हो गई. बाकी  की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चश्मदीदों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस और रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है. डीसीपी सुरेश बाबू ने बताया कि घटना में 10 की मौत हो गई है और 1 घायल है.

कहा जा रहा है कि नया क्रेन लगाने के बाद टेस्ट किया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.