नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत ब्रिटेन से एअर इंडिया (Britain to India) की पहली उड़ान शनिवार को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से रवाना हो गई जो रविवार रात मुंबई पहुंची. मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हवाईअड्डे पर लगभग 250 छात्र और पर्यटक अपने सामान के साथ देखे गए.
ब्रिटेन में विमान में सवार होने से पहले इनमें से प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच की गई. भारत पहुंचने पर इन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय किए गए किसी होटल या अन्य जगह 14 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा.
आइए हम आपको बताते हैं कि Vande Bharat Mission के तहत रविवार यानी 10 मई को कौन-कौन से फ्लाइट्स आएंगी.
दोहा से कोचीन की फ्लाइट 1.40 बजे भारत पहुंचेगी. वहीं सिंगापुर से मुंबई की फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी. साथ ही रियाद से दिल्ली की फ्लाइट रविवार को रात 8 बजे पहुंचेगी. इसके साथ ही कुवैत से चेन्नई की फ्लाइट रात 9.35 बजे पहुंचेगी. क्वालालंपुर से कोचीन की फ्लाइट रात 10.15 बजे पहुंचने की उम्मीद है और दोहा से त्रिवेंद्रम की फ्लाइट 10.45 बजे तक आएगी. इसके साथ ही लंदन से दिल्ली की एक फ्लाइट रविवार रात 11.50 बजे आएगी.
बता दें मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर चार मई से 10 मई के दौरान मुंबई हवाईअड्डे पर भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए संचालित उड़ानों में ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश और फिलीपींस जैसे देशों से फंसे भारतीय नागरिक उतरेंगे.
12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा
वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत 12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा. अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, यूएई, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है.
दूसरी ओर, भारतीय नौसना विदेशों में फंसे भारतीयों को समुद्र के रास्ते वापस लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान चला रही है. इसके तहत नौसेना का युद्धपोत INA जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर मालदीव की राजधानी माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो चुका है. इसके रविवार शाम तक कोच्चि पहुंचने की संभावना है.