वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों से 149 उड़ानों के जरिये 30000 भारतीय लौटेंगे देश

वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक चलेगा जिसमें वापस लौटने वालों की संख्या को दुगना किया जा रहा है. जिसके तहत 149 उड़ानों में 31 देशों से 30,000 और भारतीय लौटेंगे.

0 1,000,104

नई दिल्ली. विदेश से देश वापस लाने के लिए चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन का अगला चरण 16 मई से शुरू होने जा रहा है. इस मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30000 भारतीय लौटेंगे देश वापस लौटेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदे भारत के पहले फेज में हमें 64 उड़ानों में 14800 भारतीयों को वापस लाने थे जिसमें से आज सुबह तक 8500 भारतीय वापस अपने देश आ चुके हैं. अभी और उड़ानें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक चलेगा जिसमें वापस लौटने वालों की संख्या को दुगना किया जा रहा है. जिसके तहत 149 उड़ानों में 31 देशों से 30,000 और भारतीय लौटेंगे.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विट कर कहा, मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों के लिए 149 उड़ानें संचालित करने की योजना है.

मिशन के दूसरे फेज में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलयेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया आदि देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 149 उड़ानें संचालित करेगी. अधिकारियों ने कहा कि 149 स्वदेश वापसी उड़ानों में से, 31 केरल में, 22 दिल्ली में, 17 कर्नाटक में, तेलंगाना में 16, गुजरात में 14, राजस्थान में 12, आंध्र प्रदेश में नौ और पंजाब में सात उडानें उतरेंगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार तक एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया.
Leave A Reply

Your email address will not be published.