Unlock 5: 15 अक्टूबर से राज्य तय करेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर कब खोले जाएं | 10 खास बातें

Unlock 5 Guidelines: 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले अनलॉक- 5 (Unlock 5.0) के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा आज गाइडलाइन जारी की गई.

0 1,000,220
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद देश अब अनलॉक के पांचवें चरण में प्रवेश करने जा रहा है. 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले अनलॉक- 5 (Unlock 5.0) के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा आज गाइडलाइन जारी की गई. गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक अनलॉक-5 में सिनेमाघर 50 फीसदी सीटों के साथ खोलने की इजाजत दी जाएगी.

अक्टूबर से नवंबर तक होने वाले भारतीय त्योहार जैसे की दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा के लिए केंद्र सरकार ने एसओपी में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्योहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें. हालांकि इन सबके बीच महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं अनलॉक 5 से जुड़ी 10 अहम बातें…

  1. केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल भी खोले जा सकेंगे.
  2. अनलॉक 5 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने 50 फीसदी लोगों के साथ एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की मंजूरी दे दी है.
  3. केंद्र ने स्कूल और कोचिंग सेंटर्स को फिर से खोलने के लिए राज्य सरकार को 15 अक्टूबर के बाद निर्णय लेने की छूट दी है. हालांकि स्कूल और कोचिंग सेंटर दोबारा खोलने से पहले पैरेंट्स की मंजूरी लेना आवश्यक है.
  4. सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक और अन्य कार्यक्रमों में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के इन कार्यक्रमों में शामिल होने सख्त पाबंदी रहेगी.
  5. बिजनेस टू बिजनेस एक्जिबिशन को भी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के साथ परमिट दे दिया गया है.
  6. अनलॉक-5 में केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में जारी सख्त लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
  7. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि 5 अक्टूबर से होटल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और बार 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे.
  8. उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल पीएचडी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रयोगशाला और प्रयोगात्मक कार्यों की अनुमति होगी. जिन्हें 15 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दी गई है.
  9. केंद्र की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा अब भी ऑप्शनल बना रहेगा. जहां स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है तो वो जारी रहेगी. कुछ छात्र फिजिकल रूप से उपस्थित होने के बजाय ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना पसंद करते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.