केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील

Smriti Irani Tests Covid-19 Positive: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद को आईसोलेट कर लिया है.

0 1,000,365

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई हैं.  केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है. संक्रमित पाए जाने के बाद स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद को आईसोलेट कर लिया है.

स्मृति ने ट्वीट किया कि- “घोषणा करते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए मुश्किल है; इसलिए यहां मैं इसे सरल रखते हुए कहूंगी कि – मैं कोविड पॉजिविट पाई गई हूं और जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवा लें.”

बता दें स्मृति ईरानी से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इससे पहले उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.