हैदराबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश भर में लागू लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के बीच अनिश्चितता का माहौल है. देश के बड़े शहरों को छोड़कर मजदूर अपने गांव की तरफ पलायन करने की कोशिश में है. इन सबके बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक वीडियो की हर तरफ तारीफ हो रही है. वो इस वीडियो में राज्य से मजदूरों को न जाने की अपील कर रहे हैं.
ये है तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर साहब,सुनिए इनको एक राजनेता क्या धर्म होता हैं भरोसा कैसे जीता जाता है।देखिए और समझिए प्रवासियो के प्रति कितने उदार है कितनी फ़िक्र है इनके ह्रदय में ये सहज महसूस किया जा सकता है।केसीआर साहब के एक-एक शब्द में कितनी आत्मीयता है,एहसास ऐसे हैं जैसे परिवार का कोई बुजुर्ग सुदूर अपने बच्चों की चिंता कर रहा हो।दिल से धन्यवाद आपकारेस्पेक्ट सर❤️
Harpal Singh Bhatia यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, ३० मार्च, २०२०
करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में वो बार-बार मजदूरों को भरोसा दे रहे हैं कि उनके राज्य में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. वो कहते हैं, ‘ आप चाहे किसी राज्य के हो आप हमारे भाई है. आपका देखभाल करना खाना देना, पानी देना मेरा फर्ज बनता है. आप हमारे राज्य के विकास के लिए हैं. जब तक आप रहेंगे आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक आदमी को 12 किलो चावल दिया जाएगा. हर चीज़ का ख्याल रखा जाएगा. आराम से रहे. आपकी हर जरुरतों को पूरा किया जाएगा. अगर कोई तकलीफ है तो आप सरपंच, डीएम और तमाम अधिकरियों से मिल सकते हैं.’
बता दें कि केंद्र सरकार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन, आश्रय मुहैया कराने के लिए समुचित इंतजाम किए जाएंगे. सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग घरों के लिए निकले हैं, उन्हें राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी जांच करने के बाद कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखें.