फंसे हुए विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए पर्यटन मंत्रालय ने शुरू की वेबसाइट

पोर्टल strandedinindia.com पर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर (Covid-19 Helpline Number) संबंधी समग्र जानकारी है जो विदेशी पर्यटक मददद के लिए प्रयोग कर सकते हैं.

0 999,097

नई दिल्ली. भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) की मदद के लिए पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) ने एक पोर्टल शुरू किया है जहां उन सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी जिनका ये पर्यटक देश में रहते हुए लाभ ले सकते हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पोर्टल ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया’ का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पर्यटकों के लिए सहायता नेटवर्क बनाना है.

कोराना संकट: भारत में फसे विदेशी ...

पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई जानकारी
पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते असाधारण स्थिति का सामना कर रहा है और यह पर्यटकों खासकर जो अन्य देशों से आए हैं उनकी कुशलता सुनिश्चित करने का प्रयास है. बयान में कहा गया, “पोर्टल strandedinindia.com पर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर (Covid-19 Helpline Number) संबंधी समग्र जानकारी है जो विदेशी पर्यटक मददद के लिए प्रयोग कर सकते हैं.” विदेश मंत्रालय नियंत्रण केद्रों के साथ ही उनके संपर्क की जानकारी और राज्य या क्षेत्र आधारित पर्यटन सहायता अवसंरचना संबंधी सूचना भी इस पर उपलब्ध है.

300 विदेशी नागरिकों को बैन कर सकती है भारत सरकार

इस बीच यह खबर सामने आई है कि भारत सरकार (Government of India) उन करीब 300 विदेशी नागरिकों को प्रतिबंधित कर सकती है जो पर्यटक वीजा पर आने के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन में एक इस्लामी संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ये विदेशी नागरिक मलेशिया और थाईलैंड सहित 16 देशों से आए थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, ये विदेशी उन 8000 लोगों में शामिल थे जो निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में पिछले दिनों मौजूद थे. इनमें से कई लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण भी पाए गए हैं.

लॉकडाउन के बीच 317 यूरोपीय पर्यटक गोवा से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना
गोवा में फंसे करीब 317 यूरोपीय पर्यटक कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रभावी लॉकडाउन के बीच मंगलवार की सुबह फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो गए.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि कई विदेशी पर्यटक राज्य में फंसे हुए हैं और उन्हें विमान से वापस भेजा जा रहा है.

बता दें दुनिया भर में इस समय 8 लाख के करीब लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 38 हजार के करीब पहुंच गई है. दुनिया की करीब आधी से ज्यादा आबादी फिलहाल लॉकडाउन है. सभी देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.