जमीनी विवाद का एंगल आ रहा है सामने
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बगनान पुलिस थाना क्षेत्र के चंदनापाड़ा (Chandnapada) में यह घटना शनीवार की रात हुई. तब 52 वर्षीय फूलों के व्यापारी किंकर माझी घर लौट रहे थे. इसे राजनीतिक हिंसा होने का दावा करते हुए भाजपा ने कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ की तो वहीं पुलिस और राज्य में सत्ताधारी दल (Ruling Party) ने इस घटना के पीछे दो पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद को वजह बताया.
पुलिस ने बताया टीएमसी कार्यकर्ता पारितोष माझी (Paritosh Majhi) और कुछ अन्य लोगों ने किंकर माझी (Kinker Majhi) को रोका और पुरानी जमीन विवाद में किंकर को करीब से गोली मार दी. उन्होंने बताया कि पारितोष और किंकर माझी पड़ोसी हैं. अधिकारी ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण किंकर माझी को बचाने मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
घटना का राजनीतिक एंगल
बगनान से टीएमसी विधायक अरुनव सेन ने आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है और इसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. उन्होंने कहा ‘हमने पुलिस से दोषियों को कानून के शिकंजे में लेने का अनुरोध किया है.’