कोरोना की ये खबरें बताती हैं कि भारत जल्द जीतने वाला है महामारी से जंग

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 24 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 775 लोगों की मौत हो चुकी है.

0 1,000,303

नई दिल्ली. दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत (India) पर भी अपना गहरा असर दिखाया है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 24 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 775 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच अब खबर आई है कि लॉकडाउन (Lockdown) और केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है.

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के आंकड़े भले ही अभी बढ़कर दिखाई दे रहे हों लेकिन मई तक इसका ग्राफ तेजी से नीचे चला जाएगा. यही नहीं जिस तेजी के साथ अब लोगों में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है उससे भी साफ हो गया है कि भारत बहुत जल्द कोरोना की जंग जीत जाएगा.

आइए जानते हैं वो 5 खबरें तो देती हैं राहत
  • 1-  5,41,789 लोगों पर किया जा चुका है कोरोना टेस्ट

    भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी की वजह थी कोरोना के लक्षण का पता न चल पाना. बताया जाता है कि भारत में कई ऐसे केस देखने को मिले जिसमें मरीज में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं थे. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना टेस्ट कराया जाना अनिवार्य हो गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 23 अप्रैल तक 5,41,789 टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि 13 अप्रैल से पहले तक देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर 177 टेस्ट किए जा रहे थे लेकिन अब इसे दोगुना कर दिया गया है. अब हर 10 लाख की आबादी पर 362 टेस्ट किया जा रहे हैं.

  • 2- दक्षिण के राज्यों में कोरोना पर लगी रोकथाम
    दक्षिण के राज्यों में जितनी तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था उतनी ही तेजी से उसकी रोकथाम कर ली गई है. एक महीने के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दक्षिण में कोरोना की रफ्तार थम सी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुता​बिक 24 मार्च तक तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47.2 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही थी तो 23 अप्रैल को घटकर 4.1 प्रतिशत ही रह गई है. यही हाल कर्नाटक और केरल का भी है.
  • 3- 78 जिलों में 14 दिन से नया केस नहीं
    कोरोना वायरस का असर भारत में कम होने लगा है. बताया जाता है कि देश के 23 राज्‍यों के 78 जिलों में 14 दिन से नया केस नहीं आया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा​ कि देश के 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया यह आंकड़ा देश को राहत देने वाला है.
  • 4- 11 राज्यों में संक्रमितों की संख्या में 50% कमी
    देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर तेजी से दिख रहा है. सोशल डि​स्टेंसिंग ने कोरोना वायरस को उस तरह से भारत में बढ़ने नहीं दिया है जैसा दुनिया के और देशों में देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि 11 राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है. गोवा, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर तो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं.
  • 5- मई से गिरने लगेगा कोरोना संक्रमण का ग्राफ
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि कोरोना का टेस्ट ज्यादा किए जाने के कारण अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले महीने से कोरोना वायरस के मरीजों में कमी देखने को मिलने लगेगी. कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.
Leave A Reply

Your email address will not be published.