सांसदों के निलंबन का मामला: लोकसभा स्पीकर ने किया जांच कमिटी का ऐलान

कांग्रेस (Congress) ने अपने सात लोकसभा सदस्यों (Loksabha Members) के मौजूदा संसद सत्र (Parliament Session) की से निलंबित किए जाने को बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया है.

नई दिल्ली. सांसदों के निलंबन के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि इसको लेकर एक जांच कमिटी बनाई जाएगी. इस कमेटी में सभी दलों के सदस्य होंगे. जांच के दौरान देखा जाएगा कि सदन में 2 से 5 मार्च के दौरान क्या कुछ हुआ. बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में हंगामा करने के चलते कांग्रेस (Congress) के सात सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इन सांसदों को सदन में दिल्ली हिंसा को लेकर चर्चा के लिए हंगामा करने के चलते सस्पेंड किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.