कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में दो साल के बच्चे सहित 3 की मौत, जांच रिपोर्ट का इंतजार
तमिलनाडु (Tamil nadu) के स्वास्थ्य सचिव आईएएस डॉ. बीला राजेश ने कहा, सभी तीन रोगियों की और भी मेडिकल हिस्ट्री थी.
कन्याकुमारी. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश भर में मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) में कथित तौर पर तीन लोगों के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में ही मरने की खबर है. बताया गया कि यह वार्ड कन्याकुमारी (Kanyakumari) में है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव आईएएस डॉ. बीला राजेश ने कहा, सभी तीन रोगियों की और भी मेडिकल हिस्ट्री थी. हम उनके कोविड -19 के टेस्ट्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 2 वयस्कों समेत एक 2 साल का बच्चा भी था.
मिली जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय मृतक की मेडिकल हिस्ट्री में पाया गया कि वह क्रॉनिक किडनी और लिम्फोमा के शिकार थे. वहीं 24 वर्षीय शख्स निमोनिया से पीड़ित था. वहीं 2 वर्षीय बच्चा ओस्टियोपेट्रोसिस से पीड़ित था.