एयरफोर्स अधिकारी समेत 3 लोगों की हत्या के मामले में यासीन मलिक पर आरोप तय, 30 को अगली सुनवाई

25 जनवरी 1990 में हुए एक आतंकी हमले (Terror Attack) में स्‍क्‍वाड्रन लीडर रवि खन्‍ना (Squadron Leader Ravi Khanna) और वायुसेना (Air Force) के तीन अन्‍य जवान शहीद हो गए थे.

0 991,224

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय वायु सेना (Indian Airforce Officer) के अधिकारी रवि खन्ना और 1990 में तीन अन्य लोगों की हत्या के मामले में यासीन मलिक और छह अन्य के खिलाफ एक टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधि अधिनियम) (Terrorist & anti-disruptive activities Act) अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी.

25 जनवरी 1990 में हुए एक आतंकी हमले (Terror Attack) में स्‍क्‍वाड्रन लीडर रवि खन्‍ना (Squadron Leader Ravi Khanna) और वायुसेना (Air Force) के तीन अन्‍य जवान शहीद हो गए थे.

इस हमले में 40 अन्‍य लोग बुरी तरह से जख्‍मी हो गए थे. घायलों में कई महिलाएं भी थीं. इस मामले में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक (Jammu Kashmir Leberation Front Yasin Malik) के साथ ही छह लोगों पर आरोप दर्ज किए थे. इसी मामले में सीबीआई ने यासीन मलिक समेत 6 लोगों के खिलाफ जम्‍मू की आतंकरोधी अदालत (Anti-Terror Court) में आरोपपत्र (Chargesheet) दाखिल किया था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.