बड़ा खुलासा: सुशांत के अकाउंट से शौविक चक्रवर्ती के खाते में ट्रांसफर किए गए थे पैसे

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Raput Case) में रिया चक्रवती (Rhea Chakraborty) के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत चार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच, शौविक चक्रवर्ती की बैंक स्‍टेटमेंट CNN-News18 के हाथ लगी है. शौविक के बैंक स्‍टेटमेंट से साबित होता है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से पैसे सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए गए थे. पैसे कोटक बैंक से ट्रांसफर किए गए थे.

0 1,000,279

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Raput Case) में हर पल नया अपडेट और हर रोज नया खुलासा हो रहा है. इस केस में सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को समन भेजा था. इसी सिलसिले में मुंबई स्थित ED के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत चार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच, शौविक चक्रवर्ती की बैंक स्‍टेटमेंट CNN-News18 के हाथ लगी है. शौविक के बैंक स्‍टेटमेंट से साबित होता है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से पैसे सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए गए थे. पैसे कोटक बैंक से ट्रांसफर किए गए थे.

रिया चक्रवर्ती धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धन शोधन मामले में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुईं. अभिनेत्री बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में स्थित एजेंसी के कार्यालय में दोपहर से पहले पेश हुईं. रिया अपने भाई शौविक के साथ आई थीं. चकवर्ती की कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी भी एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के शीघ्र बाद पेश हुईं. मोदी राजपूत के लिए भी काम करती थीं.

अधिकारियों ने बताया कि चक्रवर्ती और मोदी का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि राजपूत के दोस्त और उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को भी धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पेश होने के लिए तलब किया है. इन्हें भी अभिनेता के पिता द्वारा बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में तलब किया गया है. पिठानी अभी मुंबई से बाहर बताए गए हैं. समाचार चैनलों को दिए गए कई साक्षात्कार में वह यह कह चुके हैं कि वह 14 जून को अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट में थे. अभिनेता ने 14 जून को फांसी लगा ली थी.

ऐसा कहा जा रहा है कि आईटी पेशेवर पिठानी एक साल से राजपूत के साथ रह रहे थे. वह इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) जांच में अपना बयान पुलिस में दर्ज करा चुके हैं. हालांकि एजेंसी द्वारा शौविक से पूछताछ की बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है क्योंकि वह कुछ घंटे के बाद ही एजेंसी के कार्यालय से बाहर आ गए थे. राजपूत के पिता के के सिंह ने अभिनेत्री और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ पटना पुलिस में 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर धोखाधड़ी करने एवं अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. चक्रवर्ती ने शुरू में एजेंसी से अपील की थी कि उच्चतम न्यायालय में उनकी याचिका की सुनवाई होने तक धनशोधन मामले में उनका बयान दर्ज नहीं किया जाए.

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि ईडी द्वारा मीडिया में अभिनेत्री के आग्रह को खारिज करने की जानकारी देने के बाद वह निदेशालय के कार्यालय में पेश हुईं. वकील ने अपने बयान में कहा कि 28 वर्षीय अभिनेत्री कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और वह पुलिस के साथ जांच में सहयोग करेंगी. चक्रवर्ती ने न्यायालय में याचिका दायर करके बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मामले को स्थानांतरित कर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने का अनुरोध किया था. इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.