निजी अस्‍पतालों ने जारी की अपनी रेट लिस्‍ट, जानिये कितने में होगा CORONA का इलाज

बीते दिनों, दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने भी सभी निजी अस्‍पतालों से (Private Hospital) अपनी कोरोना (Coona) के इलाज की रेट लिस्‍ट (Rate List) जारी करने के लिए कहा था.

0 1,000,424

नई दिल्‍ली.  दिल्‍ली (Delhi) के तमाम निजी अस्‍पतालों (Private Hospital) में अचानक सक्रियता बढ़ गई है. कोरोना (Corona) के इलाज के बहाने लाखों का बिल वसूलने के आरोपों का सामने कर रहे अस्‍पताल (Hospitals) भी सतर्क हो गए हैं. आलम यह है कि अब निजी अस्‍पतालों ने कोरोना से इलाज से संबंधित रेट लिस्‍ट (Rate List) जारी करना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल, दिल्‍ली के मैक्‍स हॉस्पिटल (Max Hospital) ने अपनी रेट लिस्‍ट जारी की है.

मैक्‍स हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले मरीज को कम से कम एक दिन का 25 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों दिल्‍ली सरकार ने भी सभी निजी अस्‍पतालों से अपनी रेट लिस्‍ट जारी करने के लिए कहा था. हालांकि यह बात दीगर है कि दिल्‍ली सरकार के इस आदेश को निजी अस्‍पतालों ने दूसरे सरकारी आदेशों की तरह रद्दी की टोकरी में फेंक दिया था. अब देखना यह है कि दिल्‍ली के अस्‍पताल जारी की गई अपनी रेट लिस्‍ट के आधार पर मरीजों का इलाज करते हैं या फिर सरकार आदेश की पूर्ति के लिए यह सिर्फ एक औपचारिकता बन कर रह जाती है.

मैक्‍स हॉस्पिटल ने अपनी रेट लिस्‍ट जारी कर दी है. हॉस्पिटल ने अपनी रेट लिस्‍ट को पांच कैटेगरी में बांटा है, जिसमें इकोनॉमी, डबल, सिंगल, आईसीयू और आईसीयू विद वेंटिलेटर शामिल हैं. हॉस्पिटल ने इकोनॉमी कैटैगरी के लिए एक दिन का रेट 25 हजार रुपए निर्धारित किया है. जबकि, डबल और सिंगल के लिए क्रमश: 27,100 रुपए और 30,400 रुपए प्रति दिन किए हैं. आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों को एक दिन के लिए 53 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, आईसीयू में वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को प्रति दिन का 72,500 रुपए अदा करने होंगे.

पैकेज में मरीज को मिलेंगी यह सुविधाएं
हॉस्पिटल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उपरोक्‍त पैकेज में रूप रेंट, आरएमओ विजिट, नर्सिंग चार्जेज, सीनियर कंसल्‍टेंट विजिट, नेबुलाइजेशन और ऑक्‍सीजन चार्ज, कोविड के उपचार की सभी नियमित दवाएं, मेडिकल कंज्‍यूमेबल और पैथालॉजी इंवेस्‍टीगेशन शामिल हैं. हॉस्पिटल के अनुसार, इन्‍हीं पैकेज में एक्‍स-रे, अल्‍ट्रासाउंड, ईसीजी, ईको जैसे सभी सभी रेडियोलॉजी इंवेस्‍टीगेशन भी शामिल होंगे. इसके अलावा, इजाल के दौरान मरीज को मिलने वाली डाइट भी इसी पैकेज में शामिल है. मरीज के वेंटिलेटर में जाने की स्थिति में अस्‍पताल वेंटीलेटर चार्ज, डीवीटी पंप, अल्‍फा बेड और सिरेंज पंप जैसे उपकरणों के लिए कोई भुगतान नहीं लेगा.

मैक्‍स ने 5 कैटेगरी में बांटी अपनी रेट लिस्‍ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.