नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित करते हुए युवाओं को स्टार्टअप को पहली प्राथमिकता देने की सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि पहले अगर कोई युवा स्टार्टअप शुरू करता था तो लोग कहते थे कि तुम नौकरी क्यों नहीं करते, स्टार्टअप क्यों? लेकिन अब लोग कहते हैं कि नौकरी तो ठीक है, स्टार्टअप क्यों नहीं शुरू करते. ये बदलाव बिम्सटेक देशों की बहुत बड़ी ताकत है.