नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित करते हुए युवाओं को स्टार्टअप को पहली प्राथमिकता देने की सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि पहले अगर कोई युवा स्टार्टअप शुरू करता था तो लोग कहते थे कि तुम नौकरी क्यों नहीं करते, स्टार्टअप क्यों? लेकिन अब लोग कहते हैं कि नौकरी तो ठीक है, स्टार्टअप क्यों नहीं शुरू करते. ये बदलाव बिम्सटेक देशों की बहुत बड़ी ताकत है.
Startup India: PM मोदी ने स्टार्टअप के लिए 1 हजार करोड़ के फंड का किया ऐलान, युवाओं को दी ये सलाह
Startup India Seed Fund Launches: प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश में नए स्टार्टअप को विकसित करने में मदद करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप इंडिया सीड फंड लॉन्च कर रहे हैं. हम एक स्टार्टअप प्रणाली बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो 'युवाओं द्वारा, युवाओं के लिए' मंत्र पर आधारित है.
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach