मेघालय में अवैध कोयला खदान में 150 फुट गहरी खाई में गिरने से 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

Coal Mine in Meghalaya: इस जिले में दिसंबर 2018 में 15 लोग छोटी खदान के धंसने से लापता हो गए थे. इसके बाद से नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल ने यहां कोल खनन प्रतिबंधित कर दिया है.

0 999,214

नई दिल्ली. मेघालय (Meghalaya) के जंगलों में अवैध कोयला खदान में 150 फुट गहरी खाई में गिरने से 6 प्रवासी मजदूरों  (Six migrant workers) की मौत हो गई है. घटना राज्‍य के ईस्‍ट जेनतिया हिल्‍स (East Jaintia Hills)में हुई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी छह कोयला खदान श्रमिक जो दक्षिणी असम के करीमगंज जिले से हैं वह सभी गांव के पास एक अवैध कोयला खदान में सुरंग खोद रहे थे तभी यह हादसा हुआ.हालांकि सरकारी सूत्रों ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि क्षेत्र में कोई कोयला खदान नहीं है और ये मजदूर पथरीली जमीन को काटकर समतल बना रहे थे.

2018 में भी हो चुका है ऐसा हादसा
बता दें कि इस जिले में दिसंबर 2018 में 15 लोग छोटी खदान के धंसने से लापता हो गए थे. इसके बाद से नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल ने यहां कोल खनन प्रतिबंधित कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.