अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर शशि थरूर को ‘आपत्ति’, याद दिलाई यह ‘भूल’

शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया लेकिन भारत की आबादी 138 करोड़ से ज्यादा है.

0 990,219

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है और संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि अगर ‘चूक’ अनजाने में हुई तो ‘सुधार करने से आश्वासन’ मिलेगा.

थरूर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘राम मंदिर के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है.’ उन्होंने कहा, ‘ सीएए/एनआरसी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय है. अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करते हुए कहा था कि कई पीढ़ियों ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा, ‘मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से उनके उस बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं , जिससे राम मंदिर की नींव रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ.’
Leave A Reply

Your email address will not be published.