राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने कर दिया देश बर्बाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने दावा था किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं.

0 990,109

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर करारा हमला बोला है. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की बनाई त्रासदियों से देश बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि जीडीपी के नीचे गिरने से लेकर और सीमा पर तनाव जैसी समस्याएं पीएम मोदी की वजह से हैं. राहुल ने जीडीपी, बेरोजगारी, लोगों की नौकरी जाने, राज्यों को जीएसटी ना देने, भारत में बढ़ रहे कोरोना से जुड़े मामले और मौते और सीमा पर तनाव के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.

राहुल ने लिखा, ‘मोदी की बनाई आपदाओं के कारण भारत बर्बाद हो रहा है. 1- जीडीपी में ऐतिहासिक -23.9 फीसदी की गिरावट, 2- 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 3- 12 करोड़ नौकरियां जाना, 4- राज्यों को जीएसटी का बकाया ना देना, 5- दुनिया भर में कोरोना में सबसे ज्यादा केस और मौत, 6- हमारी सीमाओं पर बाहरी आक्रामकता.’

अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी: राहुलइससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने दावा था किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जीडीपी -23.9 प्रतिशत हो गई. देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था डुबो दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी. कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ. लेकिन आज हालत देखिए. जीडीपी -23.9 प्रतिशत तक गिर गई. भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया.’

बता दें राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े सोमवार को जारी किए. इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है. सकल घरेलू उत्पाद में पिछले वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. (भाषा इनपुट के साथ)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.