राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- सरकार के सोने का नतीजा भारतीय जवानों ने भुगता
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये तो स्पष्ट है कि चीन (China) ने भारतीय जवानों पर पूरी योजना के तहत हमला किया था. भारत सरकार अगर समय पर जाग गई होती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था.
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को याद कर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये तो स्पष्ट है कि चीन ने भारतीय जवानों पर पूरी योजना के तहत हमला किया था. भारत सरकार अगर समय पर जाग गई होती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था.
It’s now crystal clear that:
1. The Chinese attack in Galwan was pre-planned.
2. GOI was fast asleep and denied the problem.
3. The price was paid by our martyred Jawans.https://t.co/ZZdk19DHcG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2020
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार निशाना साधते हुए LAC पर हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत को लेकर सवाल खड़े किए हैं. राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा है कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि चीन ने भारतीय सैनिकों पर पूरी योजना के तहत हमला किया है. सरकार की नींद अगर समय पर खुल गई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था. राहुल गांधी ने कहा कि इसकी कीमत हमारे शहीद जवानों को चुकानी पड़ी है.
कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर गुरुवार को फिर से सरकार पर निशाना साधा था और सवाल किया था, ‘हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया.’ उन्होंने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?