नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) नेता और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. कोरोना वायरस (Corona Virus), गिरते बाजार (Stock Market) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए प्रियंका ने कहा है कि ‘अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो’ इस विषय पर भी बोल लें. प्रियंका ने लिखा है- ‘सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है. WHO ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है. लोगों में अफरातफरी मची है. PR स्टंट में कुशल प्रधानमन्त्रीजी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें.’
सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है। WHO ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। लोगों में अफरातफरी मची है।
PR स्टंट में कुशल प्रधानमन्त्रीजी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें।#CoronavirusPandemic https://t.co/Al0trmxYmR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 12, 2020
इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मध्य प्रदेश की राजनीतिक स्थिति के लिए प्रधानमंत्री (Pm Narendra Modi) को जिम्मेदार ठहराया था. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देकर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, ‘प्रधानमंत्री जी, जब आप एक निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे तो शायद आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में 35 फीसदी की गिरावट नहीं देख सके.’
गांधी ने सवाल किया था, ‘क्या आप पेट्रोल की कीमत 60 रुपये के नीचे लाकर भारतीय नागरिकों को फायदा देंगे?’ उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी करने से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी.