प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- या तो पूरी दुनिया मूर्ख है या हम होशियार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा था कि पिछली शताब्दी से ही सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की होगी.

0 999,121

नई दिल्ली. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के राष्ट्र के नाम संदेश में कही बातों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी हमारे लिए फायदे में कैसे बदल सकती है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, या तो पूरी दुनिया मूर्ख है या हम बाकियों से ज्यादा होशियार हैं कि मान लें कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जो दुनिया भर में लोगों की जान पर बड़ा खतरा बनकर सामने आई है और उसमें दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को बदल दिया है, वह हमारे लिए फायदे में बदल सकती है और भारत को दुनिया के शीर्ष पर पहुंचा सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आपदा भारत के लिए एक संकेत, एक संदेश और एक अवसर लेकर आई है. इससे पहले भारत में एक पीपीई किट नहीं बनती थी और N95 मास्क का नाममात्र उत्पादन होता था. लेकिन आज भारत में 2-2 लाख पीपीई किट और एन95 मास्क का उत्पादन हो रहा है. यह आपदा को अवसर में बदलने से हुआ. भारत के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के ऐसा हो सका.

20 लााख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का ऐलान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए 20 लााख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया है. इस पैकेज के तहत किसान, मध्यम वर्ग समेत सभी वर्गों की मदद की जा सकेगी.इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को,आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का सपोर्ट मिलेगा. यह पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 फीसदी है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.