पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में हुआ थोड़ा सुधार, डॉक्टर कर रहे निगरानी

Pranab Mukherjee health updates : आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की सेहत में पहले की तुलना में सुधार हुआ है लेकिन वह अभी भी गहरे कोमा में हैं.

0 1,000,135

नई दिल्ली. ​भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की तबीयत में डॉक्टरों ने सुधार के संकेत दिए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी अभी भी गहरे कोमा में हैं लेकिन उनके गुर्दे पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि प्रणव मुखर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर ही हैं. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले 18 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद से उनकी सेहत बिगड़ गई थी.

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि प्रणब मुखर्जी के गुर्दे पहले से काफी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ बनी हुई है. इसका मतलब ये है कि प्रणब मुखर्जी का दिल ठीक से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार भी सामान्य है.

बता दें कि पिछले हफ्ते प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त की दोपहर एक सर्जरी कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.