देश में अब तक 660 मौतें, आज 10 की जान गई; गुजरात में 5 मरीजों ने दम तोड़ा; आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में 2-2 और यूपी में एक की मौत

गुजरात में मंगलवार को 19 लोगों की मौत हुई थी, इस तरह अब तक राज्य में 95 लोग जान गंवा चुके हैं महाराष्ट्र में अब तक 253 लोगों ने दम तोड़ा; वहीं, मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 80 पर पहुंच चुका है

0 999,087

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते देश में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अब तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं। गुजरात में पांच, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मौत हुई है। इस तरह देश में मौतों की संख्या 660 हो गई।

मंगलवार को 53 लोगों की मौत हुई थी

मंगलवार को 53 मौतें हुईं। यह एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र और गुजरात में 19-19 मौतें हुई हैं। मध्यप्रदेश में चार लोगों ने दम तोड़ा। इसी तरह, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन लोगों की जान गई। आंध्रप्रदेश में दो, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में एक-एक मरीज ने आखिरी सांस ली। इससे पहले देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 19 अप्रैल को 40 और 12 अप्रैल को 39 लोगों ने दम तोड़ा था।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?

प्रदेश मौतें
महाराष्ट्र 253
गुजरात 95
मध्य प्रदेश 80
दिल्ली 47
राजस्थान 26
तेलंगाना 23
आंध्र प्रदेश 24
उत्तर प्रदेश 22
तमिलनाडु 18
कर्नाटक 17
पंजाब 16
पश्चिम बंगाल 15
जम्मू कश्मीर 05
हरियाणा 05
केरल 03
हिमाचल प्रदेश 02
चंडीगढ़ 02
झारखंड 03
असम 01
बिहार 02
मेघालय 01
ओडिशा 01
कुल 660

 


19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 40 मौतें

तारीख मौतें
12 अप्रैल 39
13 अप्रैल 25
14 अप्रैल 33
13 अप्रैल 33
14 अप्रैल 33
15 अप्रैल 33
16 अप्रैल 33
17 अप्रैल 30
18 अप्रैल 37
19 अप्रैल 40
20 अप्रैल 33
21 अप्रैल 53

टॉप-3 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर मौतें
मुंबई 151
पुणे 53
इंदौर 52

 

देश में कोविड 19 के लिए अब 723 अस्‍पताल, 12,190 वेंटिलेटर भी उपलब्‍ध: जावड़ेकर

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के मामलों से निपटने के प्रयासों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्‍यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash javadekar) ने जानकारी दी कि सरकार स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों (Health Workers) की सुरक्षा के लिए अध्‍यादेश लाई है. इसके अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर हमला करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्‍होंने देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों और संदिग्‍धों के इलाज के लिए अब तक अलग 723 कोविड 19 अस्‍पताल बनाए गए हैं. इनमें लगभग 1.86 लाख आइसोलेशन बेड तैयार हो गए हैं. इनमें से 24 हजार आईसीयू बेड हैं. 12,190 वेंटिलेटर उपलब्‍ध है.

ये सभी सेवाएं तीन महीने में उपलब्‍ध कराई इसके साथ ही देश में अब 25 लाख से अधिक N-95 मास्‍क भी उपलब्‍ध हैं. साथ ही 2.5 करोड़ ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के लिए सख्‍त सजा और जुर्माना भी लगाया जाएगा. आरोपियों को तीन महीने से लेकर 5 साल की सजा, 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि आरोग्य कर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी. प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.