करतारपुर कॉरिडोर के गाने में दिखा खालिस्तानी आतंकियों का पोस्टर, उद्घाटन से पहले बढ़ा विवाद

वीडियो (Video) में खालिस्तानी आतंकवादियों (Khalistan Terrorist) का पोस्टर दिखाकर पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी छुपी हुई मंशा जहिर कर दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के ऑफिशियल सॉन्ग का वीडियो पोस्ट किया है.

करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से एक वीडियो (Video) जारी किया गया है. इस वीडियो को पाकिस्तान सरकार ने तीन टुकड़ों में जारी किया है. इस वीडियो के जरिए भले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हों लेकिन इस वीडियो में खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistan Terrorist) भिंडरावाला समेत 3 आतंकवादियों की तस्वीर दिखाए जाने के बाद से नया विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में खालिस्तानी आतंकवादियों का पोस्टर दिखाकर पाकिस्तान ने अपनी छुपी हुई मंशा जहिर कर दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी करतारपुर कॉरिडोर के ऑफिशियल सॉन्ग का वीडियो पोस्ट किया है.

Government of Pakistan has released Official Song of #Kartarpur Corridor Opening Ceremony.

Welcome to Kartarpur, Pakistan !Government of Pakistan has released Official Song of #Kartarpur Corridor Opening Ceremony.

Imran Khan (official) यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, ४ नोव्हेंबर, २०१९

करीब 4 मिनट के इस वीडियो में करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाया गया है. इसी के साथ यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि दोनों मुल्क के लोगों को आगे बढ़कर नया इतिहास लिखना चाहिए. हालांकि वीडियो में तीन मिनट 30 सेकेंड पर एक पोस्टर दिखाई देता है, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादियों की तस्वीर साफ देखी जा सकती है. पाकिस्तान की इस हरकत के बाद विवाद बढ़ गया है.

पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए इस वीडियो को देखने के बाद उसकी मंशा पर संदेह दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि भारत पिछले 70 सालों से लगातार करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग करता रहा है लेकिन पिछले दो साल में पाकिस्तान ने जिस तरह से इस पर फैसला लिया है वह हर किसी को अचंभित कर देता है. हालांकि सिखों की धार्मिक भावना से जुड़े इस कॉरिडोर को लेकर भारत ने ही पहल की थी, जिसे पाकिस्तान सरकार ने मान लिया था. अब जब यह कॉरिडोर कुछ ही दिनों में खुलने वाला है उस समय पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए वीडियो ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. भारत की ओर से पहले भी खालिस्तानी आतंकवादियों को लेकर चिंता जाहिर की जाती रही है.

भारत से खालिस्तानी आतंकवादी भले ही खत्म हो चुके हों लेकिन पाकिस्तान लगातार इस कोशिश में रहता है कि पंजाब में एक बार फिर इस आतंकी संगठन की पैठ बढ़ाई जाए, जिससे भारत की शांति को भंग किया जा सके. करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के बीच हुई बैठक में भारत ने पहले ही खालिस्तान आतंकियों को लेकर चिंता जाहिर की थी लेकिन पाकिस्तान हमेशा यही आश्वासन देता दे रहा कि भारत को खालिस्तान आतंकियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.