मध्य प्रदेश का सियासी संग्राम LIVE: अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia BJP में शामिल हो सकते हैं.

0 1,000,144

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने पहुंचे. सूत्रों ने दावा किया कि सिंधिया, प्रधानमंत्री से मिलने लिए अमित शाह की गाड़ी में पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार की सुबह अपने आवास से निकले. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया सुबह दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले और वह खुद गाड़ी चला रहे थे.

माना जा रहा है कि वह आज ग्वालियर पहुंचेंगे जहां उनके दिवंगत पिता की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम होना है. इस बीच, कांग्रेस ने माधवराव सिंधिया की जयंती पर उन्हें याद किया.पार्टी के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये कहा, ‘माधवराव सिंधिया की जयंती पर हम उन्हें सम्मान याद करते हैं.वह नौ बार लोकसभा के सदस्य रहे और रेल मंत्री के तौर पर सेवा दी.उनके कार्यकाल के दौरान ही पहली शताब्दी ट्रेन की शुरुआत हुई.’

यहां पढ़ें मध्य प्रदेश का सियासी संग्राम के LIVE Updates: 

>>मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच सोमवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफे सौंपने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह को दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे हैं.

>>भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है.

>> भोपाल हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौहान और मिश्रा का स्वागत किया. चौहान ने प्रदेश सरकार पर संकट के सवाल पर कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी का आतंरिक झगड़ा है.’

 

>>भाजपा विधायक दल की बैठक दोपहर में होगी जबकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई है.

>>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक ट्वीट किया, ‘कैलाशवासी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिन्धिया जी की जयंती पर शत् शत् नमन..! परमश्रद्धेय सिंधिया जी की वैचारिक उच्चता, राजनैतिक विद्वता, सर्वोच्च नैतिकता एवं कांग्रेस के लिये प्रतिबद्धता आज भी भारतीय राजनीति के मील के पत्थर हैं, और सदा रहेंगे….शत् शत् नमन.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.