अहमदाबाद में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस पर पथराव, 8 लोग लिए गए हिरासत में

पुलिस ने पथराव (Stone pelting) करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

0 999,110

अहमदाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद में इन दिनों सख्ती से लॉकडाउन (Lockdown) का पालन किया जा रहा है. इस बीच लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस ने लोगों को घर से बाहर आने से रोका, तो उन पर पत्थरबाजी की गई. जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

8 लोग हिरासत में 
ये घटना अहमदाबाद की शाहपुर इलाके की है.  पुलिस को हंगामा कर पथराव करने वालों पर नियंत्रण करने के लिए आसूंगैस के गोले छोड़ने पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि अब हालात नियंत्रण में है. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गए. पत्थरबाजी के बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

लॉकडाउन में सख्ती

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अहमदाबाद में सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती थीं, लेकिन 7 मई से 15 मई तक केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी. जैसे ही यह आदेश जारी हुआ, लोग सब्जी, किराने का सामान और दूध खरीदने के लिए दौड़ पड़े. एक साथ भारी संख्या में लोगों के निकलने के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया और ईंधन स्टेशनों पर भी लंबी कतारें लग गईं.

बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस  के 390 नए मामले सामने आए हैं. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है. इस बीच केन्द्र सरकार ने एम्स (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को अहमदाबाद भेजा है. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है. उन्होंने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को गुजरात के दौरे के लिए भेज दिया है ताकि मृत्युदर कम करने में राज्य की मदद की जा सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.