पीएम मोदी के संबोधन से पहले अफवाहें शुरू, PMO ने कहा-नहीं होगा लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 177 हो गई है. साथ ही अब तक इससे 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

0 999,165

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते उत्पन्न हो रही स्थिति और इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि पीएम मोदी देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित कर सकते हैं. लेकिन पीएमओ की ओर से इन खबरों को महज अफवाह बताया गया है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 177 हो गई है. साथ ही अब तक 3 लोगों की मौत इससे हो चुकी है.

वहीं प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्‍होंने साफतौर पर लिखा है, ‘कुछ मीडिया इस तरह की खबरें चला रहा है कि पीएम मोदी देश में लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन यह सूचना गलत है. इसके जरिये लोगों के मन में भी आशंकाएं उत्‍पन्‍न हो रही हैं.’

पीएमओ ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे जिसमें वह कोरोना वायरस से संबंधी मुद्दों और इससे निपटने को लेकर प्रयासों पर बात करेंगे.’

बुधवार को की थी उच्‍चस्‍तरीय बैठक

पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी. इस बैठक में भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई. इसमें जांच सुविधाएं और बढ़ाना शामिल था.

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक तंत्र बनाने के लिए व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों के साथ सक्रिय रूप से चर्चा करने पर जोर दिया है. उन्होंने साथ ही अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से कहा कि वे आगे उठाये जाने वाले कदमों पर विमर्श करें.

लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नियमित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से स्वयं को तैयार करने लेकिन नहीं घबराने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए गैर जरूरी यात्राएं से बचने और लोगों के एक जगह एकत्रित होने से बचने के विचार का समर्थन किया है. पीएम मोदी ने साथ ही उन लोगों के प्रति आभार जताया है, जो आगे रहकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं जिसमें राज्य सरकारें, चिकित्सा क्षेत्र के लोग, पैरामेडिकल कर्मी, सशस्त्र बल कर्मी और अर्धसैनिक बल कर्मी, उड्डन क्षेत्र से जुड़े लोग और निकाय कर्मी शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.