नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन (Farmer’s Agitation) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ किया है कि नए कानून (New Farm Laws) किसी जल्दीबाजी में नहीं लाए गए हैं, इनके लिए बीते दो दशक से विचार-विमर्श चल रहा था. पीएम ने कहा कि तेजी से बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य में भारत का किसान, सुविधाओं के अभाव में, आधुनिक तौर तरीकों के अभाव में असहाय होता जाए, ये स्थिति स्वीकार नहीं की जा सकती. पहले ही बहुत देर हो चुकी है. जो काम 25-30 साल पहले हो जाने चाहिए थे, वो अब हो रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में नए कानून को लेकर फैली हर अफवाह का जवाब दिया है. इसके बाद उनके इस भाषण को लोगों का जमकर समर्थन हासिल हो रहा है. पीएम का भाषण ट्विटर के टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.
प्रिया भट्टाचार्य नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी की हर स्कीम का विरोध सिर्फ विरोध के लिए किया जाता है. नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के फायदे के लिए काम किया है और भविष्य में भी वो ऐसा करते रहेंगे.
#ModiWithFarmersThe opposition parties have always tried to counter any beneficial scheme launched by the BJP just for the sake of opposition. @narendramodi Ji has always worked for the benefit of the farmers and will continue to do so in the future. #ModiWithFarmers
— Priya Bhattacharjee (@PriyaBh63519938) December 18, 2020
प्रलय जना नाम के ट्विटर हैंडल ने एक इंफोग्राफिक शेयर करते हुए लिखा है- एक बार तीनों विधेयकों के सभी प्रावधानों को देखिए और समझिए कि आखिर क्यों इतना हो-हल्ला मचा हुआ है. वास्तविकता में इससे सबसे बड़ा नुकसान बिचौलियों को होने वाला है. दरअसल यही बिचौलिए मंडियों के जरिए सबसे ज्यादा मुनाफा कमाते हैं.
#ModiWithFarmersA look at the various provisions of the three acts and why there is so much hue & cry over them. Obviously the biggest losers will be the middlemen who gain much revenue from these inefficient mandis.#ModiWithFarmers pic.twitter.com/2QZmMNFe20 pic.twitter.com/XZ8y30dihg
— Pralay Jana (@PralayJ36332023) December 18, 2020
सनत कुमार रॉय नाम के एक अकाउंट ने ट्वीट किया-पीएम मोदी ने किसानों के सभी हितों के रक्षा का वादा किया है. इसलिए किसी भी किसानों को असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आना चाहिए.
#PMOIndia Shri @narendramodi Ji has promised to safeguard all the aspects of farmers, so not to get misguide by anti-social elements who wants to exploit the farmers.#ModiWithFarmers pic.twitter.com/2TOTVYeVEZ
— Dr Jivraj Chauhan (@jivrajkchauhan1) December 18, 2020