सुशांत सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- उन्‍होंने कई लोगों को प्रेरित किया

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर शिखर पर पहुंचने वाले अभिनेता सुशांत सिंह रातपूत (Sushant Singh rajput) ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर आत्‍महत्‍या कर ली.

0 990,258

नई दिल्‍ली. बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर शिखर पर पहुंचने वाले अभिनेता सुशांत सिंह रातपूत (Sushant Singh rajput) ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर आत्‍महत्‍या कर ली. 34 साल की उम्र में उनके द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने को लेकर हर कोई स्‍तब्‍ध है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्‍य नेताओं ने शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत… एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार परफॉकर्मेंस अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’

वहीं राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘हिंदी फिल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है. उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग कायल थे. उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फिल्मजगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति दे.’

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘बेहद प्रतिभाशाली एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से मैं स्‍तब्‍ध हूं. वह मेरे शहर पटना से थे. पिछले साल राष्‍ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात हुई थी. उन्‍होंने मुझे जानकारी दी थी कि उनका परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है. उन्‍हें बहुत आगे जाना था, लेकिन वह जल्‍दी साथ छोड़ गए.’

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के अचानक ऐसे चले जाने से मैं स्‍तब्‍ध और दुखी हूं. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और चहेतों को शक्ति दे.’

जब सुशांत को याद आई मां / 11 दिन पहले शेयर की थी इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट, लिखा था- जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं

बॉलीवुड के लिए रविवार को एक और बहुत बुरी खबर आई, जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। फिलहाल इसके पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। सुशांत ने अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद करते हुए जीवन को क्षणभंगुर बताया था।

सुशांत ने इंस्टाग्राम आखिरी पोस्ट 3 जून को शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपनी मां और अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और जिंदगी का ठिकाना नहीं, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है। मां’

मां की मौत को बताया था सबसे दुखद क्षण

सुशांत की मां की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था। उन्होंने कहा था, ‘वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।’

डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा के हिल रोड स्थित अपार्टमेंट में 12वीं मंजिल पर मौजूद अपने फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला। चाभी बनाने वाले की मदद से जब नौकर फ्लैट के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि सुशांत फांसी लगा चुके हैं। पुलिस ने उनके शव को पंखे से उतारा। गले पर फांसी के निशान थे।

12 फिल्मों में काम किया

सुशांत ने अपने बॉलीवुड करियर में 12 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था।

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाई थी
8 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें बोरीवली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.