PM Modi’s Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने की अपील- लोकल खिलौनों के लिए वोकल हो जाइए

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के लिए हम सभी को ​मिलकर खिलौना (Toys) बनाना चाहिए. उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि वह खिलौंनों के बाजार में स्टार्टअप शुरू करना चाहिए.'

0 990,077

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज एक बार फिर मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिये चीन पर चोट पहुंचाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के लिए हम सभी को ​मिलकर खिलौना बनाना चाहिए.’ उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि उन्हें खिलौनों के बाजार में स्टार्टअप शुरू करना चाहिए. बता दें कि भारत में चीन से बने खिलौनों का काफी बड़ा बाजार है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ​खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो लोकल खिलौनों के लिए वोकल बनाने की जरूरत होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी और भारत के भी कंप्यूटर गेम बनने चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मुझे विश्वास है कि खिलौने के बाजार में स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी युवा तेजी से आगे आएंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें. भारत खिलौनों के बाजार का बहुत बड़ा केंद्र है. ऐसे में यहां पर खिलौने के नए नए उद्योग और कारखाने शुरू करने की जरूरत है’. पीएम मोदी ने कहा खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं.

हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा है: पीएम
बच्चों के जीवन के अलग-अलग पहलू पर खिलौनों का जो प्रभाव है, इस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बहुत ध्यान दिया गया है. हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है. कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं. भारत के कुछ क्षेत्र खिलौनों के केन्द्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं. ऐसे में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में खिलौनों के उद्योग की बड़ी भूमिका हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने अगस्त महीने के आखिरी रविवार के दिन देश से मन की बात (Mann Ki Baat) की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया और युवाओं से अपील की है कि वह इसमें अपना योगदान दें. पीएम ने कहा कि मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में युवा उद्यमियों से भारत में और भारत के बारे में कम्प्यूटर गेम्स बनाने का आहृवान किया और कहा, ‘आइये खेलों की शुरूआत की जाये. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपए से अधिक है लेकिन इसमें भारत का हिस्सा बेहद कम है,हमें इसे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा.

प्रधानमंत्री ने भोजन और उसके पोषक तत्व का जिक्र करते हुए कहा कि  ‘भारत एक विशाल देश है, खानपान में ढेर सारी विविधता है. हमारे देश में छह अलग-अलग ऋतु में होती हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में वहाँ के मौसम के हिसाब से अलग-अलग चीजें पैदा होती हैं. इसलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हर क्षेत्र के मौसम, वहाँ के स्थानीय भोजन और वहाँ पैदा होने वाले अन्न, फल, सब्जियों के अनुसार एक पोषण से पूर्ण एक अच्छा डायट प्लान बने.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Mann Ki Baat की 10 खास बातें
  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हमने कोविड-19 महामारी के वक्त अपने त्योहारों में अभूतपूर्व संयम और सादगी देखी है. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न अनाजों की बोआई का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों की सराहना की.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि वैश्विक खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपए से अधिक है लेकिन इसमें भारत का हिस्सा बेहद कम है,हमें इसे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा.
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्ट-अप उद्यमियों से ‘खिलौनों के लिए तैयारी’ का आह्वान किया और कहा कि स्थानीय खिलौनों के लिए आवाज बुलंद करने का वक्त आ गया है. उन्होंने युवा उद्यमियों से भारत में और भारत के बारे में कम्प्यूटर गेम्स बनाने का आहृवान किया और कहा ‘आईये खेलों की शुरूआत की जाये .’
  4. पर्व और पर्यावरण के बीच के गहरे नाते की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रकृति की रक्षा के लिए बिहार के पश्चिमी चंपारण में थारु आदिवासी समाज द्वारा मानए जाने वाले बरना त्योहार का जिक्र किया और कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारु समाज ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और सदियों से बनाया है.
  5. मोदी ने केरल के प्रसिद्ध ओणम त्योहार पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ओणम की धूम तो आज, दूर-सुदूर विदेशों तक पहुंच गई है. अमेरिका हो, यूरोप हो, या खाड़ी देश हों, ओणम का उल्लास हर कहीं मिल जाए.गाउन्होंने कहा, ‘ओणम एक अंतरराष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है.’
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट काल में देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है. गणेशोत्सव भी कहीं ऑनलाइन मनाया जा रहा है, तो, ज्यादातर जगहों पर इस बार पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है.
  7. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, हम सबके मन को छू जाए वैसा अनुशासन भी है. नागरिकों में दायित्व का एहसास भी है. लोग अपना ध्यान रखते हुए, दूसरों का ध्यान रखते हुए, अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं.’
  8. प्रधानमंत्री ने कहा कि धान की रोपाई इस बार लगभग 10 प्रतिशत, दालें लगभग पांच प्रतिशत, मोटे अनाज लगभग तीन प्रतिशत, तिलहन लगभग 13 प्रतिशत और कपास की लगभग तीन प्रतिशत ज्यादा बुवाई की गई है.
  9. मोदी ने कहा, ‘मैं, इसके लिए देश के किसानों को बधाई देता हूं. उनके परिश्रम को नमन करता हूं.आम तौर पर यह समय उत्सव का होता है और जगह-जगह मेले लगते हैं तथा धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं. हमारे किसानों ने कोरोना की इस कठिन परिस्थिति में भी अपनी ताकत को साबित किया है. हमारे देश में इस बार खरीफ की फसल की बुवाई पिछले साल के मुकाबले सात प्रतिशत ज्यादा हुई है.’
  10. आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 68वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने किसानों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शक्ति से ही जीवन और समाज चलता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.