PM Modi in Lok Sabha LIVE: राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर आज 4 बजे लोकसभा में जवाब देंगे PM मोदी

PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर सदन को संबोधित कर सकते हैं. पढ़े पीएम मोदी के संबोधन की लाइव अपडेट्स...

0 989,976

PM Modi in Lok Sabha LIVE updates:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को लोकसभा में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री ने उच्च सदन में सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों से लेकर किसान आंदोलन तक कई बातें की थीं. प्रधानमंत्री ने अपने इस भाषण में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी और कहा था कि एमएसपी जारी था, है और रहेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने इस भाषण में उन लोगों पर भी निशाना साधा था जो कि आंदोलनों के बहाने अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहते हैं. ऐसे लोगों को पीएम मोदी ने आंदोलनजीवी बताया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि शरद पवार समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है. पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष यू-टर्न कर रहा है, क्योंकि राजनीति हावी है. सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कथन पढ़ा, हमारी सोच है कि बड़ी मार्केट को लाने में जो अड़चने हैं, हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो. पीएम मोदी ने कहा कि जो मनमोहन सिंह ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है, आप गर्व कीजिए.

 

पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की लाइव अपडेट्स…

Live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इससे पहले सोमवार को उन्होंने राज्यसभा में जवाब दिया था। सूत्रों के मुताबिक, मोदी के जवाब के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट पर चर्चा के दौरान बोल सकते हैं।

मंगलवार को भावुक हो गए थे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में भावुक हो गए थे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई के दौरान उन्होंने एक आतंकी घटना का जिक्र किया। इसके बाद उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने पानी पिया और आजाद को सलाम किया।

राज्यसभा में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी
8 फरवरी को राज्यसभा में बोलते हुए मोदी ने साफ संकेत दिए थे कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे। उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, कानून में क्या कमी है और इसमें सुधार कैसे हो, इस पर किसी ने चर्चा नहीं की।

कृषि कानूनों को लेकर राहुल के निशाने पर रहा है केंद्र
किसानों के समर्थन में राहुल हमेशा से नए कानूनों के खिलाफ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि इस कानून के बारे में सभी किसान नहीं जानते हैं। अगर सभी को पता चल गया, तो आंदोलन पूरे देश में फैल जाएगा। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को कानून वापस लेना ही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.