भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए PM मोदी ने बताए ये 5 पिलर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कोविड 19 (Covid 19) महामारी के बीच देश को फिर संबोधित किया. उन्‍होंने इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया.

0 1,000,356
नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले मंगलवार को बढ़कर 70756 हो गए हैं. देश में अब तक 2293 लोगों की जान कोविड 19 (Covid 19) के कारण हो चुकी है. इसके प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोविड 19 महामारी के बीच देश को फिर संबोधित किया. उन्‍होंने इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज भी घोषित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उसे पांच पिलर पर खड़ा करना होगा. आत्मनिर्भर भारत की ये भव्‍य इमारत पांच पिलर पर खड़ी होगी.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘पहला पिलर है इकोनॉमी,  दूसरा पिलर है इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा पिलर है सिस्टम- जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि 21वीं शताब्दी की टेक्नोलॉजी आधारित हो.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए  चौथा पिलर है डेमोग्राफी. हमारी बड़ी जनसंख्या हमारी ताकत है. पांचवां पिलर है डिमांड. हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड-सप्लाई की तो ताकत है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा. इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी.’

पीएम मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा भी की. पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.’

उन्‍होंने कहा, ‘इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग और MSME के लिए है. जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.