कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द, शेख हसीना ने कैंसल किया कार्यक्रम

बांग्लादेश (Bangladesh) में भी कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. रविवार को बांग्लादेश में 3 मरीजों में कोरोना के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं जो हाल ही में इटली से लौटे हैं.

0 1,000,070

नई दिल्ली. चीन (China) से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) का असर अब बड़े आयोजनों पर भी पड़ने लगा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) में होने वाले शेख मुजीबुर रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता थे. बांग्लादेश में सामारोह रद्द होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा भी रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण ही इसी हफ्ते बांग्लादेशी संसद की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने भी अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था. शिरीन शरमिन चौधरी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर भारत आने वाली थीं. गौरतलब है कि पीएम मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले थे. बांग्लादेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. रविवार को बांग्लादेश में 3 मरीजों में कोरोना के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं जो हाल ही में इटली से लौटे हैं.

सेलिब्रेशन कमिटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी ने बताया कि शेख मुजीबुर रहमान की जयंती को हम नए तरीके से आगे मनाएंगे, लेकिन फिलहाल लोगों की भीड़ को देखते हुए अभी इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है. सालभर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां भी शिरकत करने वाली थीं. उन्होंने कहा कि आगे जब कभी भी इस समारोह को किया जाएगा उस वक्त भी कोविड-19 को देखते हुए इसका दायरा कम किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बिना किसी सार्वजिनक सभा के समारोह का उद्घटन करेंगी.

शेख हसीना ने पीएम मोदी को दिया था न्योता
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. शेख मुजीबुर रहमान को ‘फादर ऑफ बांग्लादेश’ भी कहा जाता है. बता दें कि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपियन यूनियन के सम्मेलन में हिस्सा लेने जाने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.